रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया होने वाली है। इस बार ये खास अंदाज में होगी। एकदम हॉरर। हर सदस्य की तकदीर एक लॉकर में होगी, जिसकी चाभी किसी और के हाथ में होगी। मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है, जो वायरल हो रहा है। आखिरी में नेहल चुडासमा कहती हैं, 'अब गेम में मजा आएगा।'
'बिग बॉस 19' नॉमिनेशन के इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक्टिविटी एरिया को हॉरर थीम पर बदल दिया गया है। एक बक्सा है, जिसमें कई चाभियां लटकी हुई हैं। इसी चाभी से लॉकर को खोला जाएगा। बिग बॉस की आवाज आती है, 'आपकी तकदीरें लॉकर मे बंद है।' इसके बाद गौरव खन्ना किसी सदस्य को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं, 'कहीं ना कहीं विचारों में मनमुटाव आना शुरू हो गया है।' फिर बसीर कहते हैं, 'बहुत नखरे करने वाला नेचर हो गया है इनका। घर में इनसे काफी इश्यूज हैं। इन्हें भी नॉमिनेट होना चाहिए। अभिषेक बोलते हैं, 'नॉमिनेशन से पहले नाम उछालता है। झूठे मुद्दे उछालता है।
कौन होगा इस हफ्ते नॉमिनेशन का नया टारगेट
इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, ' बिग बॉस घर में शुरू नया नॉमिनेशन राउंड। कौन बनेगा इस हफ्ते नॉमिनेशन का नया टारगेट? देखिए नया एपिसोड हर रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और साढ़े 10 बजे कलर्स टीवी पर।'
यूजर्स ने कहा- फिजिकल टास्क क्यों नहीं करवाते
इस वीडियो पर कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'फिजिकल टास्क के लिए बजट नहीं है क्या?' दूसरे ने कहा, 'फिजिकल टास्क क्यों नहीं करवा रहे? बकवास हो गया है अब शो।' एक और यूजर ने पूछा, 'टास्क क्यों नहीं करवाते हो।'
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
लाइव फीड के मुताबिक, इस हफ्ते चार सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। इनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले हफ्ते दिवाली के कारण कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। पिछली बार जीशान कादरी घर से एलिमिनेट हुए थे।
'बिग बॉस 19' नॉमिनेशन के इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक्टिविटी एरिया को हॉरर थीम पर बदल दिया गया है। एक बक्सा है, जिसमें कई चाभियां लटकी हुई हैं। इसी चाभी से लॉकर को खोला जाएगा। बिग बॉस की आवाज आती है, 'आपकी तकदीरें लॉकर मे बंद है।' इसके बाद गौरव खन्ना किसी सदस्य को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं, 'कहीं ना कहीं विचारों में मनमुटाव आना शुरू हो गया है।' फिर बसीर कहते हैं, 'बहुत नखरे करने वाला नेचर हो गया है इनका। घर में इनसे काफी इश्यूज हैं। इन्हें भी नॉमिनेट होना चाहिए। अभिषेक बोलते हैं, 'नॉमिनेशन से पहले नाम उछालता है। झूठे मुद्दे उछालता है।
कौन होगा इस हफ्ते नॉमिनेशन का नया टारगेट
Bigg Boss ghar mein shuru hua naya nominations round! Kaun banega iss hafte nominations ka naya target? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 22, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/82A939C7CO
इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, ' बिग बॉस घर में शुरू नया नॉमिनेशन राउंड। कौन बनेगा इस हफ्ते नॉमिनेशन का नया टारगेट? देखिए नया एपिसोड हर रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और साढ़े 10 बजे कलर्स टीवी पर।'
यूजर्स ने कहा- फिजिकल टास्क क्यों नहीं करवाते
इस वीडियो पर कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'फिजिकल टास्क के लिए बजट नहीं है क्या?' दूसरे ने कहा, 'फिजिकल टास्क क्यों नहीं करवा रहे? बकवास हो गया है अब शो।' एक और यूजर ने पूछा, 'टास्क क्यों नहीं करवाते हो।'
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
लाइव फीड के मुताबिक, इस हफ्ते चार सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। इनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले हफ्ते दिवाली के कारण कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। पिछली बार जीशान कादरी घर से एलिमिनेट हुए थे।
You may also like
दीपावली के पटाखों पर भिड़े दो समुदाय, संभल के गांव में पत्थरबाजी के बाद तनाव, पुलिस और RAF जवान तैनात
बस में छूटा लड़की का स्मार्टफोन... दूर पहाड़ पर मिली एक के बाद 8 लाशें! OTT पर ये फिल्म देख सिहर उठेंगे आप
चीन के नए स्टील्थ ड्रोन की पहली उड़ान से हलचल, क्या ड्रैगन ने बना लिया बिना पायलट का बॉम्बर? अमेरिका-भारत की बढ़ी टेंशन
छठ पर्व के मौके पर बिजली व्यवस्था नहीं हो बाधित... मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को दिया निर्देश
कल का मौसम 23 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, यूपी में बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी की आशंका... पढ़ें अपडेट्स