'कौन बनेगा करोड़पति 17' के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर कारपेंटर छिंदर पाल जीते, जो एक रोलओवर कंटेस्टेंट थे। उन्होंने अपने गेम और सूझ-बूझ से होस्ट अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया। 600 रुपये प्रतिदिन की दिहाड़ी कमाने वाले छिंदर पाल ने पूछे गए सवालों और दी गईं लाइफलाइन की मदद से 50 लाख रुपये जीत लिए। वह एक करोड़ रुपये के सवाल पर भी पहुंच गए, पर उसका जवाब नहीं दे पाए।
अमिताभ बच्चन ने छिंदर पाल के साथ एपिसोड की शुरुआत की और 7.50 लाख रुपए के लिए 11वां सवाल पूछा। सवाल था- भारतीय भिक्षु बोधिधर्म के इतिहास से संबंधित इनमें से कौन सी वस्तु श्री नरेंद्र मोदी को 2025 में उनके जापान दौरे के दौरान भेंट की गई थी? छिंदर पाल ने इसका सही जवाब दिया। उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए पूछे गए सवाल का भी लाइफलाइन के बिना सही जवाब दिया।
कारपेंटर छिंदर पाल ने अपने ज्ञान से जीता दिल
'कौन बनेगा करोड़पति 17' में जब 25 लाख रुपये की राशि के लिए अमिताभ ने सवाल पूछा, तो छिंदर पाल को दो लाइफलाइनों का इस्तेमाल करना पड़ गया। और अच्छी बात यह रही कि उनकी मदद से वह सही जवाब दे पाए। इसके बाद 50 लाख रुपये के सवाल के लिए छिंदर पाल ने कोई लाइफलाइन यूज किए बिना ही 50 लाख रुपये जीत लिए। अमिताभ हैरान रह गए।
1 करोड़ के लिए पूछा गया था ये सवाल
इसके बाद बारी आई 1 करोड़ रुपये के सवाल की। अमिताभ बच्चन ने छिंदर पाल से एक करोड़ रुपये के लिए जो 15वां सवाल पूछा, वह था-
-भारतीय महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण का प्रमुख बनने से पहले जॉर्ज एवरेस्ट ने 1814 से 1816 कर इनमें से किस द्वीप का सर्वेक्षण किया था।
इसके चार ऑप्शन थे- A)जेजू, B)जमैका, C)जर्सी, D)जावा
छिंदर पाल नहीं दे पाए जवाब, ये था सही उत्तर, जीते 50 लाख रुपये
छिंदर पाल ने काफी देर तक इस सवाल का जवाब सोचा पर समझ नहीं आ रहा था। अमिताभ उन्हें सलाह देते रहे कि वह चाहें तो गेम छोड़ भी सकते हैं। छिंदर ने फिर काफी सोच-विचार के बाद गेम क्विट कर दिया। पर जाने से पहले उन्हें उत्तर चुनना था। इसलिए छिंदर ने ऑप्शन B) चुना, पर वह गलत जवाब था। सही जवाब ऑप्शन D) जावा, था। इस तरह छिंदर पाल 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए। साथ ही 50 लाख रुपये जीत गए। अगर वो गेम आगे खेलते तो 50 लाख भी नहीं जीत पाते।
अमिताभ बच्चन ने छिंदर पाल के साथ एपिसोड की शुरुआत की और 7.50 लाख रुपए के लिए 11वां सवाल पूछा। सवाल था- भारतीय भिक्षु बोधिधर्म के इतिहास से संबंधित इनमें से कौन सी वस्तु श्री नरेंद्र मोदी को 2025 में उनके जापान दौरे के दौरान भेंट की गई थी? छिंदर पाल ने इसका सही जवाब दिया। उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए पूछे गए सवाल का भी लाइफलाइन के बिना सही जवाब दिया।
कारपेंटर छिंदर पाल ने अपने ज्ञान से जीता दिल
'कौन बनेगा करोड़पति 17' में जब 25 लाख रुपये की राशि के लिए अमिताभ ने सवाल पूछा, तो छिंदर पाल को दो लाइफलाइनों का इस्तेमाल करना पड़ गया। और अच्छी बात यह रही कि उनकी मदद से वह सही जवाब दे पाए। इसके बाद 50 लाख रुपये के सवाल के लिए छिंदर पाल ने कोई लाइफलाइन यूज किए बिना ही 50 लाख रुपये जीत लिए। अमिताभ हैरान रह गए।
1 करोड़ के लिए पूछा गया था ये सवाल
इसके बाद बारी आई 1 करोड़ रुपये के सवाल की। अमिताभ बच्चन ने छिंदर पाल से एक करोड़ रुपये के लिए जो 15वां सवाल पूछा, वह था-
-भारतीय महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण का प्रमुख बनने से पहले जॉर्ज एवरेस्ट ने 1814 से 1816 कर इनमें से किस द्वीप का सर्वेक्षण किया था।
इसके चार ऑप्शन थे- A)जेजू, B)जमैका, C)जर्सी, D)जावा
छिंदर पाल नहीं दे पाए जवाब, ये था सही उत्तर, जीते 50 लाख रुपये
छिंदर पाल ने काफी देर तक इस सवाल का जवाब सोचा पर समझ नहीं आ रहा था। अमिताभ उन्हें सलाह देते रहे कि वह चाहें तो गेम छोड़ भी सकते हैं। छिंदर ने फिर काफी सोच-विचार के बाद गेम क्विट कर दिया। पर जाने से पहले उन्हें उत्तर चुनना था। इसलिए छिंदर ने ऑप्शन B) चुना, पर वह गलत जवाब था। सही जवाब ऑप्शन D) जावा, था। इस तरह छिंदर पाल 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए। साथ ही 50 लाख रुपये जीत गए। अगर वो गेम आगे खेलते तो 50 लाख भी नहीं जीत पाते।
You may also like
खून की कमी दूर करने के घरेलू नुस्खे, एनीमिया में तुरंत मिलेगा फायदा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन की तैयारी शुरू पर पहुंचना बेहद मुश्किल, कनेक्टिविटी के विकल्प जानिए
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी` 10 बीमारियों से बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
शरीर के लिए क्यों ज़रूरी है विटामिन K, ऐसे करें इसकी कमी दूर
शिवपाल ने 25 बार फोन किया, DM ने नहीं उठाया, फिर मांगनी पड़ी माफी