कीव: यूक्रेन की राजधानी कीव मंगलवार रात रूस के सबसे बड़े हमलों में से एक से दहल गई। ड्रोन और मिसाइलों से हुए हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले में कम से कम 10 बच्चे घायल हो गये हैं। यूक्रेन की एयरफोर्स ने दावा किया कि रूस ने रातभर में 629 एयर स्ट्राइक किए हैं। जिनमें 598 ड्रोन हमले और 31 मिसाइल हमले किए गये हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस का निशाना यूक्रेन के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स और एयरबेस थे, जबकि स्थानीय अधिकारियों का आरोप है कि हमला सीधे रिहायशी इलाकों पर किया गया। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तैमूर त्काचेंको ने बताया कि मृतकों में दो, 14 और 17 साल के तीन नाबालिग शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव दल मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि "रूस, बातचीत की मेज के बजाय बैलिस्टिक हथियारों को चुनता है। हम दुनिया के उन सभी लोगों से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं जिन्होंने शांति की अपील की थी, लेकिन अब सैद्धांतिक रुख अपनाने के बजाय अक्सर चुप रहते हैं।" रूस के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने रात भर में यूक्रेन के 102 ड्रोन मार गिराए, जिनमें ज्यादातर ड्रोन देश के दक्षिणपश्चिम हिस्से में मार गिराए।
यूक्रेन की राजधानी में रूस का भयानक हमला
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन हमले के कारण क्रास्नोडार क्षेत्र में अफिप्सकी तेल रिफाइनरी में आग लग गई, जबकि समारा क्षेत्र में नोवोकुइबिशेवस्क रिफाइनरी में भी आग लगने की खबर है। हाल के हफ्तों में यूक्रेनी ड्रोनों ने रूस की युद्ध अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के कोशिशों में रिफाइनरियों और अन्य तेल ठिकानों पर बार-बार हमला किया है, जिसके कारण कुछ रूसी क्षेत्रों में गैस स्टेशनों पर तेल खत्म हो गया है और कीमतें बढ़ गई हैं। त्काचेंको ने कहा कि रूस ने एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। कीव के सात जिलों में कम से कम 20 जगहों पर हमला किया गया। करीब 100 इमारतों को नुकसान पहुंचा है जिसमें शहर के केंद्र में एक शॉपिंग मॉल भी शामिल है।
हमले की वजह से हजारों खिड़कियों के शीशे टूट गए। यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि उसने देशभर में 563 ड्रोन और 26 मिसाइलों को मार गिराया और निष्क्रिय कर दिया। रूसी हमलों ने कीव के मध्य भाग को निशाना बनाया। निवासियों ने क्षतिग्रस्त इमारतों से टूटे हुए शीशे और मलबा हटाया। रूस ने ये हमला उस वक्त किया है, जब कुछ ही समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक हुई थी। लेकिन पश्चिमी नेताओं ने पुतिन पर शांति प्रयासों में ढिलाई बरतने और गंभीर बातचीत से बचने का आरोप लगाया है, जबकि रूसी सेना यूक्रेन में और भी गहराई तक घुस रही है। इस हफ्ते, यूक्रेनी सैन्य नेताओं ने स्वीकार किया कि रूसी सेनाएं यूक्रेन के आठवें क्षेत्र में घुसकर और ज्यादा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि "रूस, बातचीत की मेज के बजाय बैलिस्टिक हथियारों को चुनता है। हम दुनिया के उन सभी लोगों से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं जिन्होंने शांति की अपील की थी, लेकिन अब सैद्धांतिक रुख अपनाने के बजाय अक्सर चुप रहते हैं।" रूस के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने रात भर में यूक्रेन के 102 ड्रोन मार गिराए, जिनमें ज्यादातर ड्रोन देश के दक्षिणपश्चिम हिस्से में मार गिराए।
यूक्रेन की राजधानी में रूस का भयानक हमला
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन हमले के कारण क्रास्नोडार क्षेत्र में अफिप्सकी तेल रिफाइनरी में आग लग गई, जबकि समारा क्षेत्र में नोवोकुइबिशेवस्क रिफाइनरी में भी आग लगने की खबर है। हाल के हफ्तों में यूक्रेनी ड्रोनों ने रूस की युद्ध अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के कोशिशों में रिफाइनरियों और अन्य तेल ठिकानों पर बार-बार हमला किया है, जिसके कारण कुछ रूसी क्षेत्रों में गैस स्टेशनों पर तेल खत्म हो गया है और कीमतें बढ़ गई हैं। त्काचेंको ने कहा कि रूस ने एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। कीव के सात जिलों में कम से कम 20 जगहों पर हमला किया गया। करीब 100 इमारतों को नुकसान पहुंचा है जिसमें शहर के केंद्र में एक शॉपिंग मॉल भी शामिल है।
हमले की वजह से हजारों खिड़कियों के शीशे टूट गए। यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि उसने देशभर में 563 ड्रोन और 26 मिसाइलों को मार गिराया और निष्क्रिय कर दिया। रूसी हमलों ने कीव के मध्य भाग को निशाना बनाया। निवासियों ने क्षतिग्रस्त इमारतों से टूटे हुए शीशे और मलबा हटाया। रूस ने ये हमला उस वक्त किया है, जब कुछ ही समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक हुई थी। लेकिन पश्चिमी नेताओं ने पुतिन पर शांति प्रयासों में ढिलाई बरतने और गंभीर बातचीत से बचने का आरोप लगाया है, जबकि रूसी सेना यूक्रेन में और भी गहराई तक घुस रही है। इस हफ्ते, यूक्रेनी सैन्य नेताओं ने स्वीकार किया कि रूसी सेनाएं यूक्रेन के आठवें क्षेत्र में घुसकर और ज्यादा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं।
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी`
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`