तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के नेताओं पर हमले आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में गाजा के बाहर हमास को निशाना बनाया जा सकता है। नेतन्याहू ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को से मिलने के बाद हमास को लेकर यह बयान दिया है। पिछले हफ्ते इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले किए थे। इस हमले की बड़े पैमाने पर आलोचना हुई है। इसके बावजूद नेतन्याहू का कहना है कि ऐसे हमले आगे भी हो सकते हैं।
यरूशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को अपनी सीमाओं से बाहर जाकर भी अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमास को विदेशों में हम आगे भी निशाना बनाया जाएगा। उन्हें कोई इम्युनिटी नहीं मिली है, चाहे वो कहीं भी हों। कतर पर हमले में अमेरिका की भूमिका पर नेतन्याहू ने कहा कि हमने ये हमला अपने दम पर किया है।
अमेरिका का इजरायल को समर्थन इजरायल पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नेतन्याहू को समर्थन दिया है। सोमवार को यरुशलम में रुबियो ने कहा कि गाजा के लोगों का भविष्य बेहतर हो सकता है लेकिन वह तब तक संभव नहीं है जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता। हमास को खत्म करने के लिए हमारा अटूट समर्थन इजरायल के साथ है।
रुबियो ने उन पश्चिमी देशों की आलोचना की है, जिन्होंने हाल ही में फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की है। रूबियो ने कहा कि ऐसे फैसले महज प्रतीकात्मक हैं और इनका वास्तविक असर कुछ नहीं है। इस तरह की घोषणाएंं हमास को हौसला देती हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रीा ने कहा कि हमास को कोई छूट नहीं देना चाहिए।
पिछले हफ्ते दोहा में इजरायली हवाई हमले में छह लोगों की मौत पर खाड़ी देशों की नाराजगी पर रुबियो ने कहा कि हमारा ध्यान फिलहाल इस पर है कि आगे क्या होगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मार्को रुबियो इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कतर जाएंगे। कतर में उनकी इजरायली हमले पर बात हो सकती है।
यरूशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को अपनी सीमाओं से बाहर जाकर भी अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमास को विदेशों में हम आगे भी निशाना बनाया जाएगा। उन्हें कोई इम्युनिटी नहीं मिली है, चाहे वो कहीं भी हों। कतर पर हमले में अमेरिका की भूमिका पर नेतन्याहू ने कहा कि हमने ये हमला अपने दम पर किया है।
अमेरिका का इजरायल को समर्थन इजरायल पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नेतन्याहू को समर्थन दिया है। सोमवार को यरुशलम में रुबियो ने कहा कि गाजा के लोगों का भविष्य बेहतर हो सकता है लेकिन वह तब तक संभव नहीं है जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता। हमास को खत्म करने के लिए हमारा अटूट समर्थन इजरायल के साथ है।
रुबियो ने उन पश्चिमी देशों की आलोचना की है, जिन्होंने हाल ही में फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की है। रूबियो ने कहा कि ऐसे फैसले महज प्रतीकात्मक हैं और इनका वास्तविक असर कुछ नहीं है। इस तरह की घोषणाएंं हमास को हौसला देती हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रीा ने कहा कि हमास को कोई छूट नहीं देना चाहिए।
पिछले हफ्ते दोहा में इजरायली हवाई हमले में छह लोगों की मौत पर खाड़ी देशों की नाराजगी पर रुबियो ने कहा कि हमारा ध्यान फिलहाल इस पर है कि आगे क्या होगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मार्को रुबियो इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कतर जाएंगे। कतर में उनकी इजरायली हमले पर बात हो सकती है।
You may also like
ममता सरकार का बड़ा तोहफा: दुर्गा पूजा से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सितंबर का वेतन!
'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह का धनश्री पर फिदा दिल, देखें वायरल वीडियो!
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में दो आरोपियों का एनकाउंटर
एशिया कप : पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत यूएई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
'जागृति यात्रा' गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान और उनकी शाश्वत शिक्षाओं का संदेश फैलाएगी: हरदीप सिंह पूरी