World
Next Story
Newszop

ईरान-हिजबुल्लाह ने एक साथ हमला किया तो... इजरायल के पास कम पड़े मिसाइल इंटरसेप्टर, एक्सपर्ट ने चेताया

Send Push
तेल अवीव: इजरायल पर हाल के दिनों में हिजबुल्लाह ने लगातार ड्रोन और रॉकेट हमले किए हैं। वहीं ईरान से भी उसकी तनातनी जारी है। इस सबके बीच इजरायली सेना के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ये संकट डिफेंस सिस्टम मिसाइल इंटेसेप्टर की कमी की वजह से आया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इजरायल को इंटरसेप्टर मिसाइलों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, यही डिफेंस सिस्टम उसे ईरान और हिजबुल्लाह के किसी भी संभावित हवाई हमले के खिलाफ सुरक्षा देता है।पूर्व वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी डाना स्ट्रोल ने फाइनेंशियल टाइम्स से बात करते बहुए कहा कि ईरान और हिजबुल्लाह ने अगर एक साथ हमला किया तो इजरायल की हवाई सुरक्षा चरमरा सकती है। उन्होंने कहा कि स्ट्रौल ने कहा कि मान लीजिए ईरान का हमला हुआ और इजरायल उसका जवाब देता है लेकिन तभी हिजबुल्लाह भी इसमें शामिल हो जाता है, तो फिर इजरायली बलों की मुश्किल बढ़ जाएगी। अमेरिका से नहीं मिल पा रही पूरी मदद!स्ट्रोलका कहना है कि अमेरिका एक तरफ रूस से लड़ रहे यूक्रेन को मदद कर रहा तो वहीं इजरायल को भी हथियार दे रहा है। ऐसे में अमेरिका को इजरायल और यूक्रेन, दोनों के लिए आपूर्ति लगातार जारी रखना मुश्किल हो गया है। बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए एरो इंटरसेप्टर निर्माता इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के सीईओ बोअज लेवी का कहना है कि वह उत्पादन लाइनों को सक्रिय रखने के लिए ट्रिपल शिफ्ट में काम कर रहे हैं।लेवी ने कहा, हमारी कुछ लाइनें सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम कर रही हैं। हमारा लक्ष्य अपने सभी दायित्वों को पूरा करना है। ये सही है कि इंटरसेप्टर मिसाइलों के उत्पादन का समय कुछ दिनों की बात नहीं है। लेवी ने जोर देकर कहा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि हमें स्टॉक को फिर से भरने की जरूरत है। रिपोर्ट कहती है कि इजरायली सेना गाजा में हमले के बाद से बीते एक साल में तीन स्तरीय वायु रक्षा में सफल रही है। ईरान और हिजबुल्लाह की ओर से लॉन्च किए गए ड्रोन और मिसाइलों को इजरायल ने रोका है। इजरायल का आयरन डोम गाजा से आने वाले यानी कम दूरी के रॉकेटों को रोकता है। डेविड स्लिंग लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के भारी रॉकेटों को रोकता है और इजरायल का एरो सिस्टम ईरान से लॉन्च होने वाली लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now