World
Next Story
Newszop

काला चश्मा, चेहरे पर मुस्कान... कनाडा से तनातनी का असर नहीं, पाकिस्तान की जमीन पर पूरे रौब में दिखे जयशंकर

Send Push
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हो रही शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। एस जयशंकर मंगलवार शाम को पाकिस्तान पहुंचे हैं। पाकिस्तान पहुंचने पर वहां के अफसरों ने उनका स्वागत किया, कुछ बच्चे भी फूल लेकर जयशंकर से मिलने आए। इस दौरान जयशंकर के अंदाज ने भी लोगों का ध्यान खींचा जब प्लेन से कार की ओर जाते हुए उन्होंने काला चश्मा पहन लिया। कनाडा से तनातनी के बीच इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर इस दौरान आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराते हुए दिखे। कनाडा मामले का कोई तनाव उनके चेहरे पर नहीं दिखा।जयशंकर के इस दौरे पर इस वजह से नजर है क्योंकि लंबे समय बाद भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान गया है। साथ ही इसलिए भी जयशंकर के दौरे पर नजर थी क्योंकि उनकी इस यात्रा से ठीक पहले कनाडा से भारत की तनातनी चरम पर पहुंच गई है और दोनों देशों ने राजनयिकों को भी वापस बुला लिया है। कई तरह के आरोप भी कनाडा की ओर से लगाए गए हैं। पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करेगा भारतपाकिस्तान ने मेजबान होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ में शामिल होने के लिए न्योता भेजा था। प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। हालांकि इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी। जयशंकर ने कहा है कि वह एससीओ की बैठक में शामिल होंगे। पाकिस्तान और भारत के रिश्तों पर चर्चा नहीं करेंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में बीते काफी समय से गर्माहट नहीं है। 2015 में नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए थे। इसके बाद कोई बड़ा भारतीय नेता पाकिस्तान नहीं गया है। विदेश मंत्री जयशंकर करीब एक दशक बाद पाकिस्तान जाने वाले भारत के पहले बड़े नेता हैं। जयशंकर के दौरे में द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी, इसके बावजूद एक्सपर्ट इसे एक सकारात्मक कदम की तरह देख रहे हैं। भारत और पाकिस्तान में तनातनी 2019 में काफी बढ़ गई थी, जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करते हुए राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। बीते साल गोवा में हुई एससीओ समिट में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आकर एक पहल की थी। इसके बाद अब जयशंकर पाकिस्तान पहुंचे हैं।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now