भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं। रोड्रिग्स ने अपनी शतकीय पारी से भारत के फाइनल में पहुंचने की यादगार कहानी लिखी। रोड्रिग्स को उनकी नाबाद और यादगार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद जेमिमा ने एक बड़ा बयान भी दिया।   
   
मैच के बाद क्या बोली जेमिमा?प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जेमिमा ने कहा, 'सबसे पहले, मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं यह सब अकेले नहीं कर सकती थी। मुझे पता है कि उन्होंने आज मुझे इस मुश्किल दौर से निकाला। मैं अपनी मां, पिताजी, कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने इस दौरान मुझ पर विश्वास किया। पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन यह एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है।'
     
   
   
मैं हर एक दिन रोई हूं- जेमिमा
जेमिमा ने कहा, 'इस दौरे पर मैं लगभग हर दिन रोई हूं। मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, चिंता से जूझ रही थी। लेकिन मुझे पता था कि मुझे मैदान पर उतरना ही होगा और भगवान ने सब संभाल लिया। शुरू में, मैं बस खेल रही थी और लगातार खुद से बातें कर रही थी। अंत में, मैं बाइबल की एक आयत दोहराती रही - 'स्थिर रहो और भगवान तुम्हारे लिए लड़ेंगे।' मैं वहीं खड़ी रही, और उन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी।'
   
टीम इंडिया की एतिहासिक जीत
भारत को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 339 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम 59 रन पर मंधाना और शेफाली का विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंद पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली और टीम की जीत में यादगार भूमिका निभाई। रोड्रिग्स को कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी अच्छा साथ मिला। हरमन ने 88 गेंद पर 89 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रोड्रिग्स के साथ 167 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने 24, ऋचा घोष ने 26 और अमनजोत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए। शेफाली 10 और मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुई थीं।
   
भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में 331 सबसे बड़ा हासिल किए जाने वाला लक्ष्य था। 339 रन का लक्ष्य हासिल कर भारतीय टीम ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
  
मैच के बाद क्या बोली जेमिमा?प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जेमिमा ने कहा, 'सबसे पहले, मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं यह सब अकेले नहीं कर सकती थी। मुझे पता है कि उन्होंने आज मुझे इस मुश्किल दौर से निकाला। मैं अपनी मां, पिताजी, कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने इस दौरान मुझ पर विश्वास किया। पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन यह एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है।'
#JemimahRodrigues, take a bow! 🙌#CWC25 Final 👉 #INDvSA | SUN, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/2Ov9ixC7Ai
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2025
मैं हर एक दिन रोई हूं- जेमिमा
जेमिमा ने कहा, 'इस दौरे पर मैं लगभग हर दिन रोई हूं। मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, चिंता से जूझ रही थी। लेकिन मुझे पता था कि मुझे मैदान पर उतरना ही होगा और भगवान ने सब संभाल लिया। शुरू में, मैं बस खेल रही थी और लगातार खुद से बातें कर रही थी। अंत में, मैं बाइबल की एक आयत दोहराती रही - 'स्थिर रहो और भगवान तुम्हारे लिए लड़ेंगे।' मैं वहीं खड़ी रही, और उन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी।'
टीम इंडिया की एतिहासिक जीत
भारत को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 339 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम 59 रन पर मंधाना और शेफाली का विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंद पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली और टीम की जीत में यादगार भूमिका निभाई। रोड्रिग्स को कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी अच्छा साथ मिला। हरमन ने 88 गेंद पर 89 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रोड्रिग्स के साथ 167 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने 24, ऋचा घोष ने 26 और अमनजोत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए। शेफाली 10 और मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुई थीं।
भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में 331 सबसे बड़ा हासिल किए जाने वाला लक्ष्य था। 339 रन का लक्ष्य हासिल कर भारतीय टीम ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
You may also like
 - परमीत सेठी ने एसएस राजामौली को कहा 'साउथ की मूली' तो छूटी अर्चना पूरन सिंह की हंसी, फिर कैमरे पर मांगी माफी
 - खानदानी माफिया, जहन्नुम में जाओगे, भीख भी नहीं मिलेगी... योगी के फोकस में सिवान क्यों है?
 - Tilak Varma ने तोड़ा Travis Head का दिल, बाउंड्री पर छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO
 - Bihar Election: लालू यादव का महिला नेतृत्व विरोधी इतिहास, तेजस्वी महिला मतदाताओं को क्या दें जवाब!
 - AUS vs IND 2025: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने 17 वर्षीय Ben Austin को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, देखें वीडियो




