बेंगलुरु की टीम आईपीएल में एक और मैच हार गई है। ये हार टीम को बहुत ज्यादा सालती रहेगी। मुकाबला भले ही बारिश के कारण 14 ओवर का हो गया हो, पिच कुछ बदली हुई नजर आ रही थी, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि टीम 100 रन बना पाती।
इस बीच बेंगलुरु के एक खिलाड़ी ने इस मैच में कुछ भी नहीं किया, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मौका दिया। हम बार कर रह हैं क्रूणाल पांड्या की, जो इस मैच में बेंगलुरु की हार के विलेन बन गए हैं।
आरसीबी की टीम बना सकी केवल 95 ही रन
आरसीबी बनाम पंजाब मैच में बारिश ने खलल डाला। हालांकि अच्छी बात ये रही कि भले ही कम ओवर का सही, लेकिन मैच हो गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 14 ओवर में केवल 95 ही रन बनाए। वो तो भला हो टिम डेविड का, जिन्होंने 26 बॉल पर शानदार 50 रन की पारी खेली, नहीं तो बेंगलुरु की हालत और भी खराब हो सकती थी। वैसे तो फिल साल्ट चार और विराट कोहली केवल एक रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन नीचे के क्रम में क्रूणाल पांड्या की ये जिम्मेदारी थी कि वे अपनी टीम को संकट से निकालें और टिम डेविड का साथ दें, लेकिन वे दो बॉल पर एक रन बनाकर आउट हो गए।
क्रूणाल पांड्या फिर रहे फ्लॉप
क्रूणाल पांड्या बल्ले से अभी तक इस आईपीएल में अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं। वैसे तो उनकी बल्लेबाजी ही कम आई है, लेकिन जब भी वे बल्लेबाजी के लिए आए, कुछ नहीं कर सके। सीएसके खिलाफ तो वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वे केवल पांच रन बना पाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन ही बना पाए। शुक्रवार को जब फिर से उन्हें बल्ले से कुछ रन बनाने का मौका मिला तो वे फिर फ्लॉप हो गए।
गेंदबाजी में भी पहले ही ओवर में पिटवा दिए 10 रन
इतना ही नहीं कप्तान रजत पाटीदार ने उन्हें गेंद भी सौंपी, ताकि कुछ विकेट निकाले जाएं, लेकिन वहां भी वे फ्लॉप रहे। उन्होंने एक ओवर की गेंदबाजी कर 10 रन पड़वा दिए। जबकि दूसरे छोर से दूसरे स्पिनर सुयश शर्मा काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे। पहले ओवर के बाद रजत ने फिर से जोश हेजलवुड को गेंद सौंपी और उन्होंने आते ही एक ओवर में दो विकेट लेकर कुछ मैच को जिंदा किया। अगर यही काम क्रूणाल पांड्या अपनी टीम के लिए करते तो तस्वीर कुछ और भी हो सकती थी। गेंदबाजी में उन्होंने केवल एक ही बार अपना काम ठीक से किया है, जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 45 रन देकर चार विकेट लिए थे। बाकी कई बार तो यहां भी उनका खाता नहीं खुला है। वे टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं।
You may also like
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 : एक ही मैच में एलएसजी-आरआर को मिली अपनी तीसरी सबसे करीबी जीत और हार
क्रिकेट रिकॉर्ड्स: सचिन तेंदुलकर का 3 गेंदों पर 24 रन बनाने का ऐतिहासिक कारनामा
देश में सोने की कीमतों में तेजी, 1 हफ्ते में 1910 रुपये महंगा हुआ 24 कैरेट गोल्ड
Kolkata: Sealdah Division Opens Select Coaches of 'Matribhoomi' Women Special Trains to Male Passengers