नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने का मामला फिलहाल सुर्खियों में है। धनखड़ ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है मगर विपक्ष का कहना है कि इसके पीछे कोई दूसरा बड़ा कारण है। इस बीच राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मिले। अब इस मुलाकात को लेकर भी कयास शुरू हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है हरिवंश नारायण उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं। नए राष्ट्रपति के संभावित नामों में भी हरिवंश नारायण का नाम शामिल है इससे इस कयास को और बल मिल रहा है।
Shri Harivansh, Deputy Chairman, Rajya Sabha, called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/ImJis5d69t
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 22, 2025
हरिवंश नारायण ने नियमानुसार राज्यसभा के कार्यवाहक सभापति के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली है। उधर, राष्ट्रपति भवन की ओर से सोशल मीडिया के जरिए द्रौपदी मुर्मू और हरिवंश नारायण की मुलाकात की फोटो शेयर की गई है। आज सुबह ही राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया है। इसके बाद अब जल्द ही नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। धनखड़ ऐसे पहले उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने संसद सत्र के दौरान अपने पद से इस्तीफा दिया हो। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का कहना है कि उपराष्ट्रपति ने अचानक इस्तीफा क्यों दिया सरकार को इस बात का स्पष्टीकरण देना चाहिए।
वहीं इससे पहले कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने इस बात का भी दावा किया कि बीजेपी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाना चाहती है इसीलिए जगदीप धनखड़ से इस्तीफा लिया गया है। उधर धनखड़ के इस्तीफे से उनके रिश्तेदार और गांव के लोग भी हैरान हैं। राजस्थान के झुंझुनू में जगदीप धनखड़ के पैतृक गांव किठाना के लोगों को भी समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया। अभी दस दिन पहले ही जेएनयू के एक कार्यक्रम में धनखड़ ने 2027 तक अपना कार्यकाल पूरा करने की बात कही थी।
The post Harivansh Narayan Meet President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास appeared first on News Room Post.
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ