पेरिस। फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट ने चीन पर अंगुली उठाई है। फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट कहती है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए संक्षिप्त युद्ध के वक्त चीन ने कई देशों में अपने दूतावासों के जरिए राफेल विमानों के बारे में झूठ फैलाया। फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने राफेल खरीदने के इच्छुक देशों में ये झूठ फैलाया कि पाकिस्तान से जंग में भारत के कई राफेल विमान मार गिराए गए हैं। फ्रांस के खुफिया और सैन्य अफसरों का मानना है कि राफेल विमानों के बारे में झूठ फैलाकर चीन अपने लड़ाकू विमान दूसरे देशों को बेचने की कोशिश कर रहा था। वहीं, चीन ने इस रिपोर्ट को निराधार और बदनाम करने वाला कहा है। चीन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वो हथियार निर्यात में जिम्मेदार और सतर्क रुख अपनाता है।
एसोसिएटेड प्रेस ने दावा किया है कि उसने फ्रांस की ये खुफिया रिपोर्ट देखी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के दूतावासों में रक्षा से जुड़े अफसरों ने राफेल लड़ाकू विमान की बिक्री को नुकसान पहुंचाने का काम किया। फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया ने राफेल विमान खरीदने का फैसला कर रखा है। वहीं, कुछ और देश भी राफेल के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं। ऐसे में चीन ने राफेल के इन संभावित खरीदारों को अपने विमान खरीदने के लिए आकर्षित करने के वास्ते झूठ फैलाया कि भारत को कई राफेल विमानों का नुकसान हुआ है। फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन ने पाकिस्तान के जरिए भी राफेल विमानों के नुकसान का झूठा दावा कराया।
भारत के साथ युद्ध के दौरान पाकिस्तान के तमाम नेता ये दावा करते देखे गए थे कि भारत के कई राफेल लड़ाकू विमान मार गिराए गए हैं। हालांकि, वे एक भी गिराए गए विमान का सबूत नहीं दे सके। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो अपने देश की संसद में इस बारे में सवाल पूछे जाने पर ये कह दिया कि सबकुछ सोशल मीडिया पर आया है। फ्रांस के अफसरों का कहना है कि चीन और पाकिस्तान ने राफेल के मलबे की फर्जी तस्वीरें और एआई से बने वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सर्कुलेट किए। 1000 से ज्यादा नए सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए चीन के हथियारों को बेहतर दिखाने की कोशिश हुई।
The post China Spread Lies About Rafale Fighters: फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने राफेल लड़ाकू विमानों के बारे में फैलाया झूठ, पाकिस्तान का भी लिया साथ, ये थी वजह appeared first on News Room Post.
You may also like
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal), 7 जुलाई 2025 : तुला, वृश्चिक और मकर राशि को शुभ योग दिलाएगा चौतरफा लाभ, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 7 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए