Next Story
Newszop

Pakistan Gets Economic Jolt By India: भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान को हो रहा बड़ा आर्थिक नुकसान, जानिए दुश्मन के खजाने को कितनी चपत लगी

Send Push

इस्लामाबाद। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत से तनाव बढ़ने के बाद से पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर रखा है। अपने एयरस्पेस को बंद करने से पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने की वजह से पाकिस्तान को 24 अप्रैल से 30 जून तक ही 4.10 अरब रुपए (भारतीय मुद्रा में 127 करोड़) का नुकसान हो चुका है। पाकिस्तान का एयरस्पेस अगस्त के अंत तक बंद रहने का अनुमान है। इससे पाकिस्तान को और इतने ही अरब रुपए का नुकसान होने के आसार हैं।

साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी भारत और पाकिस्तान में तनाव हुआ था। उस वक्त भी पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया था। उस वक्त पाकिस्तान को कुल 54 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। एयरस्पेस बंद करने से हुए नुकसान पर पाकिस्तानी अखबार को वहां के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि संप्रभुता और राष्ट्रीय रक्षा आर्थिक हित से ऊपर है। अखबार के मुताबिक एयरस्पेस बंद रहने से 24 अप्रैल से 30 जून तक 100 से 150 भारतीय विमानों पर ही असर पड़ा। उनको पश्चिम की तरफ जाने के लिए लंबा रास्ता लेना पड़ा।

image

पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या की थी। इन पर्यटकों को बचाने गए एक मुस्लिम को भी पाकिस्तान के आतंकियों ने मार दिया था। इसके बाद भारत ने बदला लेने की कार्रवाई शुरू की और 23 अप्रैल सिंधु जल समझौता निलंबित किया। भारत की ओर से सिंधु जल समझौता स्थगित करने के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। वहीं, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाने के दौरान पाकिस्तान के विमानों के लिए भारत का एयरस्पेस बंद कर दिया और अब भी भारत ने पाकिस्तानी विमानों का अपने इलाके में घुसना प्रतिबंधित कर रखा है। पाकिस्तान का झंडा लगे जहाजों के लिए भी भारत ने अपने बंदरगाह बंद कर रखे हैं। इससे पाकिस्तान के विमानों और जहाजों को पूर्वी दिशा में जाने के लिए श्रीलंका के एयरस्पेस और समुद्री सीमा का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। नतीजे में उसे और नुकसान हो रहा है।

The post Pakistan Gets Economic Jolt By India: भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान को हो रहा बड़ा आर्थिक नुकसान, जानिए दुश्मन के खजाने को कितनी चपत लगी appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now