तियानजिन। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से कहा कि आतंकवाद वैश्विक खतरा है। पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति से आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का साथ देने की अपील भी की। पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की बैठक के बारे में भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर ये जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और दुनिया के सामने मौजूदा वक्त के मुद्दों के साथ ही आतंकवाद के मसले पर साझा काम करने पर जोर दिया। इसके लिए आधार बढ़ाने की जरूरत दोनों नेताओं ने जताई।
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से कहा कि भारत और चीन प्रतिद्वंद्वी नहीं विकास के साझेदार हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और चीन के मतभेद विवाद में नहीं बदलने चाहिए। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि पीएम मोदी ने साल 2026 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने का चीन के राष्ट्रपति को न्योता दिया। भारत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी ने जिनपिंग से बैठक के दौरान भारत और चीन के संबंधों के लगातार विकास के लिए सीमा से लगे इलाकों में शांति और सौहार्द पर जोर दिया। पीएम मोदी और जिनपिंग ने सीमा विवाद के मुद्दे के उचित, निष्पक्ष और आपसी तौर पर स्वीकृत समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्धता जताई। पीएम मोदी और जिनपिंग ने एलएसी से 2024 में दोनों देशों के सैनिकों की वापसी को सफल बताया और सीमा पर शांति बन रहने पर संतोष जताया।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से बैठक में कहा कि भारत और चीन के लिए दोस्त बने रहना ही सही विकल्प है। जिनपिंग ने कहा कि सफलता के लिए हाथी और ड्रैगन को आपस में मिलकर काम करना चाहिए। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि हम दोनों पर अपने नागरिकों की भलाई, विकासशील देशों की एकजुटता और समाज की प्रगति को गति देने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी है। जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन को अच्छा पड़ोसी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को रणनीतिक और लंबी अवधि के नजरिए से अपने संबंधों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन और भारत प्रतिद्वंद्वी नहीं, बल्कि सहयोगी साझेदार हैं। भारत और चीन एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं, विकास के अवसर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को बहुपक्षवाद को कायम रखना चाहिए। जिनपिंग ने बहुध्रुवीय दुनिया और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए काम पर भी जोर दिया।
The post PM Modi On Terrorism In Meeting With Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बैठक में पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, दहशतगर्दी से लड़ाई में मांगी मदद appeared first on News Room Post.
You may also like
MG M9 EV का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन या Volvo XC60 का क्लासिक स्कैंडिनेवियन लुक, किस पर आएगा दिल?
टिकट` की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा