नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किल अब और बढ़ सकती है। पहले से ही यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे यश दयाल पर अब एक और युवती ने रेप का आरोप लगाया है। यश दयाल के खिलाफ इस मामले में जयपुर के सांगानेर थाने में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। युवती का आरोप है कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा दिया और दो साल तक उसका रेप किया। इससे पहले उनके खिलाफ एक महिला ने यूपी के गाजियाबाद में यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी।
युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब जयपुर में यश दयाल से उसकी मुलाकात हुई थी। यश दयाल आईपीएल मैच खेलने के लिए जयपुर आए हुए थे। युवती भी क्रिकेट खिलाड़ी है, इसलिए यश दयाल से उसका संपर्क हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने की टिप्स देने के बहाने होटल में बुलाया था और उसका रेप किया, उस वक्त उसकी उम्र 17 वर्ष की थी। साथ ही युवती का यह भी आरोप है कि इसी साल 2025 में आईपीएल के दौरान भी जब यश दयाल जयपुर आए थे तब सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर भी दुष्कर्म किया। चूंकि युवती ने बताया है कि जब पहली बार यश दयाल ने उसके साथ रेप किया तब वह नाबालिग थी इसीलिए क्रिकेटर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। हालांकि इससे पहले गाजियाबाद की महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी। अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आरोप लगाने वाली महिला से कहा था कि कोई किसी को एक बार, दो बार या तीन बार झांसा दे सकता है, पांच साल तक नहीं। महिला ने आरोप लगाया था कि यश दयाल ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका यौन शोषण किया।
The post FIR Under POCSO Act Against Cricketer Yash Dayal : क्रिकेटर यश दयाल पर अब एक और युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जयपुर में पॉक्सो एक्ट के एफआईआर appeared first on News Room Post.
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में करेंगे आज 'रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव' का शुभारंभ
Health Tips- क्या दिमाग को करना चाहते हैं दुरुस्त, तो विटामिन बी6 युक्त वाले फूड्स का करें सेवन
Passport Tips- इस देश का पासपोर्ट हैं सबसे ताकतवर, जानिए भारत किस नंबर पर हैं
PMSBY- आज 20 रूपए का निवेश आपको प्रदान करेगा पूर्ण सुरक्षा, जानिए पूरी डिटेल्स
Invertor Tips- अगर घर में लगा हो इनवर्टर, तो कितना आता हैं बिल, जानिए पूरी डिटेल्स