इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखे होंगे। कई वीडियो आपको हंसा देते हैं तो कई आपको गुस्सा भी दिला देते है। ऐसे में हाल ही में मुंबई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक कपल पिज्जा डिलीवरी एजेंट से यह कहते हुए दिखाई दिया कि मराठी में बोल, वरना पैसे नहीं मिलेंगे। यह मामला अभी सुर्खियों से बाहर भी नहीं हुआ था कि इंटरनेट पर अब एक लड़की को मराठी में बात नहीं करने पर बीच सड़क परेशान करने वाले वीडियो सामने आया है।
क्या हैं वीडियो में
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को महाराष्ट्र में रहने वाली एक लड़की को मराठी में नहीं बोलने के लिए बीच सड़क उस पर आक्रामक तरीके से चीखते-चिल्लाते और उसे परेशान करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान शख्स को लड़की से उसके मूल राज्य के बारे में भी पूछते हुए सुना जा सकता है, हालांकि, शख्स के धमकी भरे लहजे के बावजूद लड़की अपनी बात पर अड़ी रही, और कहती रही- नहीं आती मराठी।
भड़क उठी लड़की
वहीं जब मामला और बढ़ गया तो लड़की ने भड़कते हुए शख्स से कहा, महाराष्ट्र में उसका अपना घर है। एक्स हैंडल से शेयर हुई यह क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गई, और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ज्यादातर नेटिजन्स ने लड़की का पक्ष लिया, और पुरुष के बर्ताव को ‘समस्याग्रस्त’ बताया।
pc- tv9
You may also like
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा! चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बच्चों के रिकॉर्ड के लिए मांगी इतनी मोटी घूस
मोईन अली और मेग लैनिंग को एमसीसी की मानद आजीवन सदस्यता
पूजा गौर ने साझा किया अपने करियर की मुश्किलें और व्यक्तिगत संघर्ष
Jolly O Gymkhana: Prabhu Deva की नई फिल्म का OTT प्रीमियर
कर्नल सोफिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मंत्री पर भड़के डोटासरा, देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की उठाई मांग