इंटरनेट डेस्क। आज से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बुधवार सुबह जम्मू से रवाना हो गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 38 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से गुरुवार को शुरू होगी।
पहलगाम हमले के बाद होगी शुरूआत
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बुधवार को पहलगाम और बालटाल में जुड़वां आधार शिविरों की ओर तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गंभीर सुरक्षा चिंताओं के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों अक्षों से यात्रा मार्ग को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही यात्रा
बता दें कि आतंकी हमले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा शुरू हो रही है। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की लगभग 600 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है, जो यात्रा सुरक्षा के लिए अब तक की सबसे बड़ी तैनाती है। पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति ने यात्रा को भी प्रभावित किया है। यात्रा पंजीकरण में गिरावट आई है, जबकि अधिकारी अधिक यात्रियों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने जम्मू से बालटाल और पहलगाम में आधार शिविरों तक यात्रियों के लिए मुफ्त बस सेवा और अन्य व्यवस्थाएं की हैं।
pc- india tv hindi
You may also like
आज किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रखना होगा सतर्क? वीडियो राशिफल में देखे किनपर होगी धनवर्षा
एनआईए ने बिहार में पीएफआई गतिविधियों के सिलसिले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
ENG vs IND 2nd Test: शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत की मजबूत वापसी, पहले दिन बनाए 310 रन
नियोजन प्रक्रिया व महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में आंकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका : कमिश्नर
ट्रंप ने किया अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का ऐलान, वियतनामी उत्पादों पर 20 प्रतिशत टैरिफ लागू