Next Story
Newszop

Kim Jong Un: जाने क्यों बाइक से भी कम स्पीड़ में चलती किम जोग की ये स्पेशल ट्रेन? इसकी खूबी जानकार आप भी कहेंगे...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन कई विदेश दौरों के दौरान अपनी खुद की पर्सनल ट्रेन का उपयोग करते है। वह बहुत कम हवाई सफर करते है। ऐसे में मंगलवार को अपनी खास ट्रेन से चीन के सैन्य परेड में हिस्सा लेने पहुंचे। वेसे कई बड़े देशों के नेता परिवहन के लिए बुलेट ट्रेन और हवाई जहाज में सफर करते है। लेकिन किमजोंग विशेष सफर के लिए एक बेहद धीमी गति की ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। इस ट्रेन को चलता-फिरता किला कहा जाता है. क्योंकि यह पूरी तरह से बुलेट प्रूफ और अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक से लैस है।

image

क्या खास बात हैं
उनकी ट्रेन गहरे हरे रंग की है, यह एक बख्तरबंद ट्रेन है, इसका इस्तेमाल देश के नेता दशकों से करते आ रहे हैं, 2011 के अंत में उत्तर कोरियाई नेता बनने के बाद से किम ने चीन, वियतनाम और रूस की यात्रा के लिए इसी ट्रेन का उपयोग किया है।

image

इस ट्रेन की स्पीड कम क्यों है
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेन को उत्तर कोरिया से बीजिंग पहुंचने में करीब 20 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया, क्योंकि यह ट्रेन काफी धीमी है, इसके धीमी होने की वजह इसका पूरी तरह से बख्तरबंद होना है, यह एक बुलेटप्रूफ ट्रेन है, इसके अलावा इसमें एक ऑफिस, बड़ा सा किचन, कारों का काफिला रखने की जगह भी है. यही वजह है कि इसका वजन काफी ज्यादा हो जाता है और यह कारण है कि इसकी गति काफी धीमी होती है।

pc- news18, jagran,aaj tak

Loving Newspoint? Download the app now