इंटरनेट डेस्क। यूपी के रामपुर से एक मन को विचलीत कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में एक पिता ने अमानवीय हरकत को अंजाम दिया है। वह अपने आठ माह के मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घुमता दिखा। पत्नी से विवाद के बाद वह बच्चे को हवा में लहराते हुए पूरे गांव में घूमाता रहा।
क्या था पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो करनपुर निवासी संजू का अपनी पत्नी सुमन से विवाद चल रहा था। सुमन के भाई शिव चरन ने बताया कि लगभग दो साल पहले उसकी बहन सुमन का विवाह संजू से हुआ था। विवाह के बाद से ही वह दहेज के लिए सुमन को प्रताड़ित करता था। कुछ दिन पहले मारपीट कर ससुराल से निकाले जाने के बाद पंचायत के माध्यम से सुमन फिर से अपने ससुराल लौटी थी।
रोता रहा बच्चा
खबरों की माने तो शिव चरन ने बताया कि 19 जुलाई को संजू ने फिर से पत्नी को पीटा। जब सुमन ने अपने मायके वालों को फोन कर सूचना दी, तो संजू आगबबूला हो गया और सुमन को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद उसने अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटका कर हवा में लहराते हुए पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान बच्चा लगातार रोता रहा और ग्रामीण तमाशबीन बने रहे। करीब आधे घंटे तक यह अमानवीय नजारा गांव में चलता रहा। बाद में संजू के परिजनों ने किसी तरह बच्चे को उससे छीना।
pc- amar ujala
You may also like
'अपराजिता बिल' से लोगों का ध्यान भटकाने का काम हो रहा : अधीर रंजन चौधरी
छात्रों की मांगों को अनदेखा कर रहा दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रशासन: अभाविप
अमर शहीदों को दिल से नमन, नया भारत शत्रुओं को कड़ा जवाब देने के लिए हमेशा तैयार : जेपी नड्डा
पति की ये आदतें नहीं होने देती पत्नी को प्रेग्नेंट कम हो जाते हैं स्पर्म काउंट
भाईजान ˏ का जब भी करता मन कमरे में दबोच करने लगते काम गंदा अम्मी बोलीः चुपचाप करवाती रह फिर जो हुआ उसे देख नहीं हुआ किसी को भी यकीन