इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें कि 20 जून से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में टीम के लिए बीसीसीआई ने एक अहम कदम उठाते हुए टी दिलीप को दोबारा टीम इंडिया का फील्डिंग कोच नियुक्त कर दिया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया गया था। उस दौरान दिलीप और सहायक कोच अभिषेक नायर को हटा दिया गया था। हालांकि, अब इंग्लैंड दौरे के लिए उपयुक्त विकल्प न मिलने के कारण बीसीसीआई ने दिलीप को दोबारा इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिलीप पिछले तीन सालों से टीम इंडिया के साथ हैं और खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल काफी अच्छा है। ऐसे में बोर्ड ने फैसला किया कि इंग्लैंड जैसी अहम सीरीज में टीम को उनकी जरूरत होगी।
pc- crickettimes.com
You may also like
बिल्ली आखिरकार थैले से बाहर आ गई: दिलीप सैकिया
बाल मधुमेह क्लिनिक का शुभारंभ, 36 बच्चों को मधुमेह
राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे धमतरी, कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत
अम्बेडकर विहार आवास योजना सूबेदारगंज में फ्लैट स्वामियों का एसोसिएशन बनाने का पीडीए को निर्देश
अध्यापिका को मिला द्वितीय मातृत्व अवकाश, बीएसए ने कोर्ट से मांगी माफी