इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बिग बैश लीग के आगामी सत्र के लिए सिडनी थंडर से करार कर लिया है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारत के पहले बड़े क्रिकेटर बने। हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कहने वाले 39 वर्ष के अश्विन 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक होने वाले बीबीएल के दूसरे हाफ में उपलब्ध होंगे।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने अश्विन के हवाले से कहा, सिडनी थंडर मेरे इस्तेमाल के बारे में स्पष्ट थे। उनके साथ मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही, और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने कहा, मुझे डेव वार्नर का खेल बहुत पसंद है।
खबरों की माने तो सिडनी थंडर के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने इसे बीबीएल के इतिहास में सबसे बड़ा करार बताया। कोपलैंड ने कहा, मुझे लगता है कि यह बीबीएल के इतिहास में यकीनन सबसे बड़ा करार है, पहला महान भारतीय और खेल का आइकॉन। वह बहुत प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी है।अश्विन बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर होंगे।
pc- cricketworld.com
You may also like
फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 19 की मौत; कई शहरों की बिजली गुल
धूल झाड़कर फिर खड़ा हो रहा है Nissan! Creta, Seltos और Ertiga की नींद उड़ाने आ रही हैं 3 नई गाड़ियां
ऑस्ट्रेलिया में Vaibhav Suryavanshi ने लगाया तूफानी शतक, केवल 86 गेंदों ही बना डाले इतने रन
पेट की जिद्दी चर्बी से परेशान हैं? आपकी रसोई में ही छिपा है इसका सबसे सस्ता और असरदार इलाज
अमेरिका की महिला ने बच्चों के नाम रखने का बनाया व्यवसाय, वसूलती हैं 27 लाख रुपये