इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, नौतपा के शुरू होने से पहले ही प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है। प्रदेश में तेज गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि कुछ जिलों में शुक्रवार को तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे गर्मी का असर और अधिक तेज हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भी अधिक तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। बांकी भागों में मौसम शुष्क रहा। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री और बाड़मेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान जोधपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगमी दिनों में तीव्र हीट वेव एवं तेज मेघगर्जन आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ चल सकता है।
pc- ndtv raj
You may also like
सीएम रेखा गुप्ता ने नीति आयोग के समक्ष दिल्ली को विकसित बनाने का रोडमेप प्रस्तुत किया
'गंभीर बीमारी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करेगा कोविड'
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड पीड़ित 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम
10 साल पहले जिस चारपाई पर दुलारे भाई का हुआ मर्डर, उसे राखी बांधती हैं चारों बहनें, भावुक कर देगा ये किस्सा
मारपीट और गोलीबारी मामले में पूर्व पार्षद सहित पांच लोगों के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार