इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत का छक्का लगा दिया है। भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के तीनों मैच और सुपर चार में भी जीत की हैट्रिक लगाई। हालांकि सुपर चार के अन्तिम मैच में भारत को सुपर ओवर में जीत मिली है। मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका ने 58 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 107 रन की शतकीय पारी खेली। एशिया कप 2025 में पहली बार हारी हुई टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 63, तिलक वर्मा ने 49 और संजू सैमसन ने 39 रन का योगदान दिया। जवाब में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम ने भी निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बना दिए।
सुपर ओवर से निकला नतीजा
इसके बाद हुए सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को केवल तीन रन का लक्ष्य दिया। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल दो रन ही दिए। इस ओवर में दो विकेट भी हासिल किए। इसके बाद कप्तान सूर्याकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली गेंद पर तीन रन दौड़कर भारत को आसान जीत दिला दी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
AI तेजी से बदल रहा काम करने के तरीके, अच्छी नौकरी चाहिए तो कॉलेज स्टूडेंट्स को समझनी होंगी ये 9 बातें
बहू की बुजुर्ग सास पर बेरहमी, बेटा रिकॉर्ड करता रहा वीडियो
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों की ओर की रवाना
ईरान में अपरहण कर युवक को दी थर्ड डिग्री, पुलिस के प्रयासों से घर लौटा युवक
5 सालों तक मेरे साथ मैं उनकी पत्नी की तरह` थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.