इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर लगभग पूरी तरह थम चुका है, प्रदेश में किसी भी जिले में बारिश की कोई खबर नहीं है। मौसम भी अब शुष्क हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितम्बर तक पूरे राज्य से मानसून विदा हो जाएगा। वही मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यहां हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग की माने तो 18 और 19 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके अलावा न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर में हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर से गुजर रही है, वही पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 16 से 18 सितंबर तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और 19 सितंबर को बारिश की उम्मीद है।
pc- rk
You may also like
Raj And Uddhav Thackerey Meeting: राज ठाकरे ने फिर उद्धव से की मुलाकात, क्या बीएमसी चुनाव मिलकर लड़ेंगे?
वसुन्धरा राजे के बयान ने राजनीतिक गलियारों में बढाई हलचल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
गैस, सूजन और पेट के भारीपन से हैं परेशान? सुबह-सुबह अपनाएं ये तीन आयुर्वेदिक उपाय
साल की वो एक रात जब चांद से बरसता है 'अमृत'! जानें कब है शरद पूर्णिमा और क्यों खास है इसकी खीर
विजय मल्होत्रा ने झेला विभाजन का दौर... बीजेपी के दिग्गज नेता को PM मोदी ने ऐसे किया याद