इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होने जा रहे हैं, भारत पाक टेंशन के कारण आईपीएल को सात दिनों के लिए स्थिगित कर दिया गया था। हालांकि दोनों देशों में सीजफायर होने के बाद आईपीएल फिर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल का 18वां सीजन आखिरी चरण में है और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक खास गुहार लगाई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कहा हैं कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को डांसिंग गर्ल, तेज संगीत और डीजे नहीं बजना चाहिए। क्योंकि कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
गावस्कर ने कहा, कुछ मैच बचे हैं। हम लगभग 60 मैच खेल चुके हैं। मुझे लगता है कि 15 या 16 गेम ही बाकी हैं। मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उसके मद्देनजर रखते हुए कोई म्यूजिक नहीं होना चाहिए। ओवर के बीच में डीजे ना चलाएं।
pc- siasat.com
You may also like
अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?
लंदन में शाहरुख खान ने 'कम फॉल इन लव' के कलाकारों से की मुलाकात
पंजाब : 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी
'स्कैम' की चपेट में टी-सीरीज, पोस्ट शेयर कर किया आगाह
मानसून की समय से पहले दस्तक: अंडमान के बाद अब केरल में भी पहुंचा, खुशी की लहर