इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की मेहरबानी हैं, बादल जमकर बरस रहे हैं, इस सीजन में अब तक औसतन सामान्य से 126 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं राज्य में मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी है, 6 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज और 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग की माने तो राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 25.0 डिग्री, जयपुर में 24.1 डिग्री, सीकर में 21.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 28.3 डिग्री, जोधपुर में 26.0 डिग्री तापमान रहा।
भारी बरसात का अलर्ट
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो वर्तमान में पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। मानसून ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है, इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 4-5 दिन मानसून एक्टिव रहने और भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। कोटा, उदयपुर संभाग में 8 से 10 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश और 9 जुलाई को कोटा संभाग में एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना है।
pc- hindustan
You may also like
कनाडा में डिग्री के बाद जॉब करना है? वर्क परमिट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, क्या आपने पढ़ा
नवकुमार सरनिया ने बीटीआर कृषि विभाग के भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठाई
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप : भवतेग और मीराज फाइनल की दौड़ में, गनेमत भी रेस में बरकरार
डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ रुपया, 26 पैसे की तेजी के साथ बंद हुई भारतीय मुद्रा
5 मिनट में आसानी से घर पर ही बन जाता है सांभर मसाला, बाजार से भी अच्छा मिलता स्वाद, मोनिका ने बताई रेसिपी