इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा से चर्चाओं के कंेद्र बिंदु में रहते है। अब एक बार फिर से उनका नाम खबरों में है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सिरोही जिले की कलेक्टर अल्पना चौधरी ने उनका फोन नहीं उठाया, इस बात पर सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, मंत्री मीणा बायोडीजल फैक्ट्री पर कार्रवाई के संदर्भ में कलेक्टर को निर्देश देना चाहते थे, लेकिन जिलाधिकारी ने उनका फोन ही नहीं उठाया, इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सीधा एसीएस को कॉल करके निर्देश दिए।
नहीं उठाया मंत्री का फोन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि जब कलेक्टर मंत्री का ही फोन नहीं उठा रहीं, तो फिर आमजन से कैसे कनेक्ट करते होंगी?
कौन हैं सिरोही जिलाधिकारी अल्पा चौधरी?
सिरोही जिले की मौजूदा जिला कलेक्टर अल्पना चौधरी हैं, उन्होंने 9 सितंबर को पदभार ग्रहण किया था, अल्पना चौधरी साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, इससे पहले, वह राज्य के मत्स्य विभाग, जयपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।
pc- indianexpress.com
You may also like
दलाई लामा पद आस्था और विश्वास से जुड़ा, भारत का इस पर कोई मत नहीं
छत्तीसगढ़ में स्टॉप डैम धंसने से लापता बुजुर्ग का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं
बलरामपुर : पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय पहुंची प्रभारी सचिव कंगाले
मनूनी बाढ़ हादसा : 10 दिनों बाद भी लापता आठवें व्यक्ति का नहीं लगा कोई सुराग
सेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले- 'एक सीमा पर दो दुश्मन, पाकिस्तान तो सिर्फ़ चेहरा है'