अगली ख़बर
Newszop

Trump: रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी बात बोल गए डोनाल्ड ट्रंप, सुनते ही खुश हो गए जेलेंस्की

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन अपने उन सभी इलाकों को वापस हासिल कर सकता है, जो रूस ने 2014 से अब तक कब्जे में लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रूस को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

खबरों की माने तो उन्होंने यह भी कहा कि अगर रूसी विमान नाटो देशों के हवाई क्षेत्र में घुसते हैं तो सदस्य देशों को उन्हें मार गिराना चाहिए, ट्रंप के इस बयान ने न केवल युद्ध पर उनकी सोच में बदलाव का संकेत दिया है, बल्कि यह भी दिखाया कि अमेरिका रूस के प्रति कठोर रुख अपना सकता है।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध लंबा खिंचता जा रहा है और यूरोप में तनाव बढ़ा हुआ है, ट्रंप अब तक यह संकेत देते रहे थे कि युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन को अपने कुछ हिस्से रूस को छोड़ने पड़ सकते हैं।

pc- ndtv

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें