इंटरनेट डेस्क। आखिरकार राजस्थान सरकारकी कैबिनेट बैठक होने का शुभ मुहूर्त आ ही गया है। सवा चार माह बाद आज सोमवार यानि 14 जुलाई को राजस्थान कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इससे पहले बैठक 8 मार्च को हुई थी। लंबे समय बाद बैठक होने से कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगने की संभावना है। सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में दोपहर 12 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। इसके एक घंटे बाद 1 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है।
क्या हो सकता हैं एजेंडा
गौरतलब है कि लंबे समय से कैबिनेट की बैठक नहीं होने से कुछ जरूरी निर्णय सरक्यूलेशन के जरिए पास करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों के घरों पर फाइल भेजकर हस्ताक्षर कराए गए थे। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल बैठक का एजेंडा बड़ा हो सकता है। इसमें कई विभागों के कर्मचारियों के सेवा नियमों में संशोधन, भूमि आवंटन और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े बड़े प्रस्ताव शामिल होंगे।
लग सकती हैं मुहर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कार्यरत कार्मिकों को लेकर विभिन्न नियमों में संशोधन किए जाने हैं। इस कड़ी में कार्मिक विभाग से जुड़े राजस्थान सचिवालय सेवा नियम 1954 में संशोधन, रिक्तियों की संख्या में 100 फीसदी तक वृद्धि करने के साथ ही विविध सेवा नियमों में संशोधन, भूमि आवंटन व शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
pc-zee news
You may also like
आयकर विभाग का फर्जी कर कटौती मामले में 200 से अधिक ठिकानों पर छापा
टैरिफ चिंताओं के बीच भारत और अमेरिका फिर से शुरू करेंगे द्विपक्षीय व्यापार वार्ता
मध्य प्रदेश की जीवनरेखा निर्मल नर्मदा के लिये केन्द्र से ली जाएगी पूरी मदद : मंत्री विजयवर्गीय
श्योपुर: गाय को बचाने में बेकाबू हुई स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत
अनूपपुर: सावन के पहले सोमवार मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव में हुआ जलाभिषेक, जयकारों से गूंजी अमरकंटक नगरी