इंटरनेट डेस्क। मुंबई में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां इस मामले के सामने आने के साथ ही पुलिस के साथ ही आमलोग भी भौंचक्के हैं। खासकर मासूम बच्चों के माता-पिता की चिंता बढ़ गई है। यहां मलाड इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां आठ साल के एक बच्चे के साथ उसकी ट्यूशन टीचर ने ऐसा सुलूक किया, जिसके बारे में जानकर किसी की भी रूह कांप जाए। ट्यूशन टीचर ने बच्चे का हाथ जलती मोमबत्ती से जला दिया और इसका कारण यह था की उसकी हैंडराइटिंग टीचर को अच्छी नहीं लगी।
बच्चे की कांप गई रूह
खराब हैंडराइटिंग की वजह से प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने 8 साल के हमजा के हाथ को जलती मोमबत्ती से जला दिया। इससे बच्चे के हाथ में छाले पड़ गए, टीचर की यह हरकत सामने आने के बाद स्थानीय कुरार पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है और आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। टीचर की क्रूरता का शिकार होने वाला 8 साल का मासूम हमजा मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में रहता है, उसके पिता मुस्तकीन खान ने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
हैवानियत छुपाने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 28 जुलाई की शाम को हमजा की बहन रुबीना उसे हमेशा की तरह ट्यूशन के लिए महिला टीचर राठौड़ के घर छोड़ आई। रात करीब 9 बजे टीचर ने हमजा के पिता मुस्तकीन खान को फोन कर कहा कि वह बहुत रो रहा है और वे अपने बेटे को तुरंत घर ले जाएं, हमजा जब घर आया तो उसके दाहिने हाथ पर जलने के गंभीर ज़ख़्म दिखाई दे रहे थे, मासूम बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसकी लिखावट खराब होने की वजह से उसका हाथ मोमबत्ती पर रखकर जला दिया।
pc- hindustan news
You may also like
1500 करोड़ रुपये किराया हर साल देना पड़ता है ... कर्तव्य भवन से पीएम मोदी ने कही ये बात
मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत
कानपुर वॉरियर्स उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में नई फ्रेंचाइजी के रूप में शामिल
धर्मस्थला में मौतों और यौन हिंसा के कथित इतिहास को लेकर लोग क्या कह रहे हैं?
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ने छात्रा को दो घंटे बंधक बनाया, HOD ने टीम भेजकर बाहर निकाला, रो-रो कर सुनाई आपबीती