इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिलता है। यह बदलाव हर महीने की पहली तारीख को होता है। कभी रेटो बढ़ती हैं तो कभी कम हो जाती है। ऐसे में हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी रेटों में बदलाव किया गया है, इसके साथ ही तेल कंपनियों ने की कीमत को अपडेट कर दिया है। 1 मई यानी मजदूर दिवस के दिन कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 14.5 रुपये की कटौती कर दी है।
कितनी हुई है कटौती
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 1 मई से यह सिलेंडर राजधानी दल्लिी में 1747.50 रुपये में मिलेगा, पहले इसके लिए 1762 रुपये चुकाने होते थे,ख् कोलकाता में सिलेंडर का दाम 17 रुपये घटकर 1851.50 रुपये रह गया है। इसके अलावा मुंबई में 1713.50 रुपये की बजाय 1699 रुपये देने होंगे, चेन्नई में अब यह सिलेंडर 1921.50 रुपये की बजाय 1906 रुपये का मिलेगा, हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनयिों की तरफ से कीमत में सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये का मिल रहा हैं इसके अलावा कोलकाता में इसका दाम 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है, तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में भी 1 मई से बदलाव किया है। देश में इस समय 32.9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन है, इनमें से 10.33 करोड़ उज्जवला योजना से जुड़े ग्राहक हैं। इसके तहत गरीबों को सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी मलिती है।
pc- india today
You may also like
IPL 2025: आज आमने सामने होगी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस, वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं धमाका
झारखंड के मई में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, रांची में 40 डिग्री के पार होगा तापमान
Hajj 2025: जयपुर एयरपोर्ट से हज की पहली उड़ान आज! 164 जायरीन होंगे रवाना, परिवारों में खुशी का माहौल
महिला किडनी फेल होने से मौत की कगार पर थी, डॉक्टरों ने भी खड़े किए हाथ, तभी पालतू कुत्ते ने बचाई जान… 〥
Mumbai Indians को लगा सबसे तगड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज़; 32 साल के खिलाड़ी को मिली जगह