इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो भी ऐसी की जो आपको हिला के रख देने वाली है। इस घटना के बारे में सुन लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहा 17 साल की लड़की के साथ मंगलवार रात को 9 लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा हैं की पीड़िता अपनी सहेली की शादी में शामिल होने गई थी।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झालावाड़ के अकलेरा थानाधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुई। कुछ घंटों बाद वह बुधवार तड़के घर लौटी जिसके बाद उसके परिवार के सदस्य केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। सभी नौ आरोपी पीड़िता के परिचित हैं और उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़िता रात करीब 10 बजे सहेली से मिलने के लिए घर से निकली थी, जिसकी शादी हो रही थी। रात करीब 11.30 बजे वह शादी समारोह स्थल से बाहर निकली और शौच के लिए पास के खेत में गई। इसी दौरान 9 युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।
किया गैंगरेप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की उम्र 20 साल के आसपास है। पीड़िता जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों को लगा कि वह सहेली की शादी समारोह में व्यस्त होगी। आरोपियों ने नाबालिग के साथ 6 घंटे से अधिक समय तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता को उसी खेत में छोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान नाबालिग बेहोश हो गई। उसे जब होश आया तो वह घर लौटी। उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। पीड़िता सुबह करीब 6.30 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने पहुंची और उसने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
pc-ndtv raj
You may also like
क्रिकेट में धमाल, लेकिन तेंदुए को सामने देख सहम गए सूर्यकुमार यादव; देखिए VIDEO
मजदूर दिवस पर रायसेन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित
बड़े फायदेमंद होते हैं अदरक के छिलके, इन्हें फेंकने की भूल न करें, ऐसे इस्तेमाल करें• 〥
सीआरपीएफ जवान की पाकिस्तानी पत्नी को राहत, हाईकोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक लगाई, भारतीयों ने उठाए सवाल
19 रुपये का रिचार्ज करवाने गया था चोर, दुकानदार ने आंख में झोंकी लाल मिर्च और खेला ऐसा खेल….