इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है और सीरीज के पहले मैच का आज दूसरा दिन है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम एक अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा भी देखने को मिला। साथ ही साथ ही कई उपलब्धियां भी खिलाड़ियों के नाम हुई।
यशस्वी जायसवाल के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
यशस्वी जायसवाल हेडिंग्ले स्थित लीड्स में पारी का आगाज करते हुए शतक लगाने वाले भारत के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने भारत की तरफ से पारी का आगाज करते हुए कुल 159 गेंदों का सामना किया।
इस बीच 63.52 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 16 चौके और एक छक्का देखने को मिला। कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला खेलते हुए पहली ही पारी में शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल देश के चौथे कप्तान बन गए हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे '
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई-स्पेन की यात्रा पर
आईएसआईएस पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस: एनआईए ने 11वें साजिशकर्ता रिजवान अली को किया गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग से सैलरी में होगी इतनी ज़बरदस्त बढ़ोतरी
दुनिया की खबरें: रूस का यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर ड्रोन से हमला और न्यू मेक्सिको में आई भीषण बाढ़