इंटरनेट डेस्क। सलमान खान की फिल्म सिकंदर फ्लॉप साबित हुई थी। सलमान के फैन्स तक को कहीं न कहीं ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी, ए आर मुरुगादॉस ने फिल्म के फ्लॉप होने पर कहा था कि सलमान की वजह से ये हुआ है, एक्टर की टीम ज्यादातर घर के अंदर ही शूटिंग करती थी, क्योंकि सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
इसके बाद रियलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने पहली बार ए आर मुरुगादॉस के स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया, उन्होंने कहा- लोग कहते हैं कि सिकंदर मेरी वजह से फ्लॉप हुई, लेकिन मैं नहीं मानता, उसका प्लॉट बहुत अच्छा था,. लेकिन क्या है न कि मैं सेट पर रात को 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई।
खबरों की माने तो सलमान पर आरोप लगाते हुए ए आर मुरुगादॉस ने कहा था कि किसी स्टार के साथ शूटिंग करना आसान नहीं होता है,. दिन के सीन भी हम लोगों को रात में शूट करने पड़ते हैं, क्योंकि एक्टर रात 8 बजे तक ही सेट पर पहुंचते हैं, हम लोग सुबह से ही शूटिंग करने के आदी होते हैं, लेकिन वहां ऐसा नहीं होता था, फिल्म की शूटिंग रात 9 बजे के बाद शुरू होती थी।
pc- indiaforums.com
You may also like
इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान हंगामा, क्या रही वजह?
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति