PC: saamtv
सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते का ऐलान करेगी। जुलाई से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी। यह भत्ता जल्द ही लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58 फीसदी हो सकता है। अगस्त में इसकी घोषणा हो सकती है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए कितना DA बढ़ेगा?
मई 2025 में (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़ाकर 144 कर दिया गया है। यह इंडेक्स मार्च से मई तक बढ़ रहा है। मार्च में यह 143 था। मई में यह 144 हो गया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी AICPI-IW पर आधारित है। इसके चलते जुलाई में महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 फीसदी है। जुलाई से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जून 2025 के AICPI-IW पर निर्भर करेगी। इस संबंध में डेटा अगस्त में जारी किया जाएगा। अगर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता 58 फीसदी हो जाएगा. अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह 59 फीसदी हो जाएगा.
महंगाई भत्ते की घोषणा कब होगी?
जून 2025 के लिए CPI-IW का डेटा जुलाई के अंत या अगस्त के पहले हफ्ते तक आ जाएगा. इसके आधार पर महंगाई भत्ते पर फैसला होगा. इसलिए जुलाई से इस भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी. जब यह भत्ता लागू हो जाएगा तो जुलाई से मिलने वाला पैसा कर्मचारियों की सैलरी में शामिल हो जाएगा.
You may also like
एकनाथ शिंदे के 'जय महाराष्ट्र, जय गुजरात' नारे पर सीएम फडणवीस की सफाई, बोले- 'हम सारे लोग भारतीय हैं'
बिहार में एसआईआर अभियान : 1.5 करोड़ घरों में बीएलओ का पहला दौरा पूरा
पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खत्म : रुद्रनील घोष
वीवीएस लक्ष्मण की वजह से शुभमन गिल का दोहरा शतक देख पाई भारत की अंडर-19 टीम
दिल्ली वालों को मिलेगी राहत! मानसून एक्सप्रेस धड़धड़ाएगी अगले 48 घंटे में, अलर्ट जारी