इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही हो, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खूब चल रहा है। कप्तान गिल ने अब तक 8 पारियों में 90.25 की औसत से कुल 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। अब पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में, जो कि द ओवल में खेला जाना है, उसमें उनकी नजरें कई रिकॉर्ड पर है।
अगर लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में गिल एक और शतक जड़ देते हैं तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइड वॉलकॉट के 1955 में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉलकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 5 शतक जड़े थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही गिल मौजूदा समय में दिग्गज सुनील गावस्कर और विराट कोहली के क्लब में हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाए है। लेकिन आखिरी टेस्ट में अगर गिल एक और शतक जड़ लेते हैं तो वह खास उपलब्धि हासिल करेंगे।
pc- espncricinfo.com
You may also like
स्ट्रीमिंग सफलता की परिभाषा तय कर रहे हैं अभिषेक बच्चन
अडानी की रियल एस्टेट कमाई 7% घटी, फिर भी अगले 5 साल में बना सकते हैं नया रिकॉर्ड!
टाइप‑5 डायबिटीज़ क्या है, किन्हें होती है और क्यों?
मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी अभियुक्तों के बरी होने पर पीड़ित पक्ष बोला, 'हमारे साथ ग़लत हुआ'
प्रशंसकों ने उठाई 300 फीट लंबी तस्वीर और नाव की यात्रा से दी गई अनोखी ट्रिब्यूट