इंटरनेट डेस्क। सरकार और देश के कानून ने लोगों को अपनी मां से शादी करने के अधिकार जरूर दे रखे हैं लेकिन अभी भी ऑनर किलिंग जैसे मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चुरू जिले से आया है जहां लव मैरिज के खिलाफ एक परिवार ने लड़के के पूरे घर पर आग लगा दी। इतना ही नहीं आग लगाने के पहले घर पर जबरदस्त तोड़फोड़ भी की गई। आज पड़ोस के लोगों ने जब मामले की सूचना पुलिस को दी तब मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवा ठान ले आई। राहत की बात यह रही कि इस हिंसा में किसी की जान नहीं गई हालांकि कुछ लोग घायल जरूर हुए हैं।
14 लोगों की हुई है गिरफ्तारीपुलिस में की गई रिपोर्ट के अनुसार यह मामला चूरू के देसरजर गांव का है। जानकारी के अनुसार सीताराम कुमार की बेटी अनुराधा और सांवरमल आचार्य के भतीजे की शादी कुछ दिनों पहले हुई थी। यह शादी एक प्रेम विवाह थी जिसके पक्ष में लड़की के घर वाले नहीं थे। दोनों ने पहले मंदिर में शादी की थी और उसके बाद कोर्ट मैरिज भी कर लिया था। नए दंपति शादी के बाद आशीर्वाद लेने भी लड़की के घर गए थे लेकिन उन्हें वहां से बेइज्जत कर भगा दिया गया।
अचानक 30 से ज्यादा लोगों ने बोला धावाइस संबंध में चुरू जिले के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि लड़की पक्ष के 30 से 40 लोगों ने अचानक लड़के पक्ष के घर पर धावा बोल दिया। इस बीच दोनों पक्षों के लोगों के बीच हाथापाई भी हुई और कुछ लोग घायल भी हुए। जाते वक्त लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के वालों के घर पर आगजनी कर दी लेकिन इसमें किसी की जान जाने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और करीब 14 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
PC : IndiaToday
You may also like
झुंझुनूं में डंपर मालिक और परिवहन विभाग आमने-सामने, 229 वाहनों की RC रद्द, 223 करोड़ रुपये के चालान काटे
बिना मिक्सर या किसी अन्य बर्तन का उपयोग किए 10 मिनट में स्वादिष्ट आमरस बनाएं, रेसिपी नोट कर लें
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे▫ 〥
आईपीएलः केकेआर मैच जीता, पर 6 गेंदों पर दनदनाते 6 छक्के जमाकर इतिहास रच गए रियान
Motorola Razr+ (2024) Finally Receives Android 15 Update: Here's What's New