जयपुर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से से राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर भी आ गए हैं। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है। गहलोत ने भाजपा पर चुनाव आयोग का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने कल वोट चोरी पर नया खुलासा किया है तब से ही भाजपा ने उनके ऊपर चौतरफा हमला बोला हुआ है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ऊपर आरोप लगाए परन्तु अपराधबोध से ग्रस्त भाजपा चुनाव आयोग का पक्ष लेने आ गई।
अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट तौर पर Gen-Z युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों से लोकतांत्रिक तरीके से उनका साथ देने का आह्वान कर रहे हैं जो पूरी तरह उचित है, परन्तु भाजपा मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इसे तोड़ मरोड़कर दूसरा रूप देना चाहती है जिसे जनता अच्छी तरह समझ रही है। ऐसी बातें कर भाजपा खुद को ही जनता के सामने एक्सपोज करती जा रही है।
भाजपा की वोट चोरी का संदेश अब गांव-गांव तक पहुंच गया है
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि राहुल गांधी का लोकतंत्र की रक्षा एवं भाजपा की वोट चोरी का संदेश अब गांव-गांव तक पहुंच गया है। भाजपा अब जनता का ध्यान इससे डायवर्ट नहीं कर सकती है। आने वाले दिनों में राहुल गांधी के नए खुलासे भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ को जनता के सामने लाकर इनका भंडाफोड़ करेंगे।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
टैरो राशिफल, 22 सितंबर 2025 : शशि आदित्य योग से सिंह, तुला सहित 5 राशियों का बढ़ेगा धन और सम्मान, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
कमाल के ये 5 AMC Stocks; 1000 रिटर्न से झूम उठा इन्वेस्टर्स का पोर्टफोलियो! चेक करें लिस्ट
दिल्ली: फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी कर बैंक अकाउंट से निकाले एक लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार
डबल मुनाफा और तरक्की! 22 सितंबर 2025 को इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से वापस लौट रहे सौरव गांगुली, बीसीसीआई नहीं इस एसोसिएशन के बनेंगे अध्यक्ष