इंटरनेट डेस्क। बैक टू बैक होने से राजस्थान में अभी लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है। मौसम के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में आंधी और बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। इसी के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी एक परिसंचरण तंत्र प्रदेश के ऊपर बना हुआ है।
इसी के प्रभाव अगले 2-3 दिन उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी, बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिणी पूर्वी व पश्चिमी आगों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने का अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आंधी-बारिश की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी होने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सर्वाधिक वर्षा वल्लभनगर (उदयपुर) में 56 मिमी. रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
प्रमुख जिलों में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी जयपुर में 32.5 डिग्री, सीकर में 32.0 डिग्री, कोटा में 31.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 29.5 डिग्री, अजमेर में 30.3 डिग्री, अलवर 34.6 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 36.4 डिग्री, जोधपुर में 29.7 डिग्री, और बीकानेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
IPL 2025, PBKS vs DC Match Prediction: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैला रहा था चाइना, भारत ने दिखा दिया आईना...
बीवी की मौजूदगी में पति ने रचाई साली से शादी, जाने कैसे राज़ी हुई पत्नी ˠ
मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद खाने से क्यों मना करते हैं पुजारी? क्या सच में हो जाता है भूत-प्रेत का साया?
राजस्थान की 28 जगहों में सबसे संवेदनशील क्यों मानी गई कोचिंग नगरी कोटा ? जाने 'A' कैटेगरी में शामिल करने के पीछे क्या है वजह ?