खेल डेस्क। कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 114) और यशस्वी जायसवाल (87) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बड़े स्कोर की नींव रख दी है। टीम इंडिया ने पहले दिन 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है।
उन्होंने भारतीय ओपनर के रूप में एजबेस्टन, बर्मिंघम में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 23 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैच के पहले दिन 13 चौकों की मदद से 107 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली।
इससे पहले इस मैच में ये भारतीय रिकॉर्ड सुधीर नाइक के नाम दर्ज था, जिन्होंने जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 165 गेंदों में 77 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने साल 1979 में इस मैदान पर बतौर ओपनर 68 रन बनाए थे। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने साल 2022 में 66 और सुनील गावस्कर ने साल 1979 मेें इस मैदान पर बतौर ओपनर 61 रन बनाए थे।
ये रिकॉर्ड बनाने से चूके जायसवाल
हालांकि जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बनने बनने का मौका चूके गए। वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। जायसवाल अगर इस मैच की दूसरी पारी में 10 रन बना लेते हैं तो वह इन दोनों भारतीय क्रिकेटरों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच में भी 101 रन बनाए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
इंडिगो ने अमिताभ कांत को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया
Bihar: 'रब ने बना दी जोड़ी', परिवार वालों ने जुदा किया, इश्क ने दोबारा मिला दिया, जमुई के अंजलि और भरत की कहानी
मध्य प्रदेश: दो लड़कियों की हत्या से सवालों के घेरे में महिलाओं की सुरक्षा
जानिए क्या होता है इंसुलिन रेजिस्टेंस?डायबिटीज से लेकर थायरॉइड, PCOSकी है जड़,3 गलती बढ़ाती है समस्या
IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी से भारत ने पहली पारी में जड़ा 587 का पहाड़