इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। खबरों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन दिया। इसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया।इसके साथ ही भाजपा के आगामी जनसंपर्क अभियान की दिशा भी तय हो गई है। इसके के तहत अब भारतीय जनता पार्टी आज से 23 मई तक देशव्यापी तिरंगा यात्रा शुरू करने जा रही है। भाजपा की ओर से इस यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सेना की वीरता और मोदी सरकार के ;मजबूत और सुरक्षित भारत के संकल्प से अवगत करवाया जाएगा।
आपको बात दें कि इससे पहले रविवार रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर आयोजत अहम बैठक में तय किया गया कि पार्टी किसी भी प्रकार के विजयाभिमान से बचते हुए सैन्य बलों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। खबरों के अनुसार, भाजपा की ओर से राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर आउटरीच प्रोग्राम की योजना तय की है।
भारत ने शुरू किया था ऑपरेशन सिंदूर
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। भारत की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले किए थे, जिन्हें भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था।
PC:swarajyamag
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Raid 2 Box Office: 13वें दिन की मिड-डे ट्रेंड्स में मजबूत प्रदर्शन
Kylie Jenner और Timothée Chalamet का रिश्ता: सार्वजनिक समर्थन और प्यार की कहानी
कराची पर मंडरा रहा था तबाही का खतरा, मुनीर की माफी ने रोका इंडियन नेवी का एक्शन!
ऑपरेशन केल्लर : जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर
आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने की घोषणा के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों से भारत लौटने पर फैसला करने को कहा