इंटरनेट डेस्क । राजस्थान में 17 लाख से ज्यादा लोगों ने पीडीएस से अपना नाम हटवा लिया है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची में पात्र लोगों को जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही इस सूची में पहले से शामिल अपात्र लोगों को हटाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में राज्य सरकार ने कई बार लोगों से अपील की है कि जो लोग इस सूची में रहने के लायक नहीं है वह अपने नाम वापस ले सकते हैं। इस अभियान कसर भी अब देखने को मिलने लगा है क्योंकि एक आंखों के मुताबिक लाख लोगों ने अपनी स्वेच्छा से नाम वापस लिए हैं।
30 अप्रैल 2025 है अंतिम तिथिइस सूची से नाम हटाने के लिए 30 अप्रैल 2025 अंतिम तिथि है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अभी भी बहुत से लोग अपने नाम वापस लेंगे। बता दें की दूसरी और इस अभियान के तहत करीब 21 लाख नए नाम जोड़े जा चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचे और जो इसमें अपात्र हैं वह या तो खुद बाहर निकल जाए या फिर उन्हें कानून बाहर निकल जाएगा।
कई लोगों को जारी किए जा चुके हैं नोटिसअधिकारी ने बताया कि इस संबंध में करीब 200 से ज्यादा लोगों को अपात्र चिन्हित करके उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी और सर्वे किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो पात्र होने के बाद भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
PC :kisansamadhan
You may also like
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद ♩
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ♩
अक्सर AC कोच से ही करता था सफर, लेकिन रहता था किराए के मकान में, जब पुलिस ने पकड़ा तो सामने आ गया सारा राज ♩
धर्म बदलने की चाह में 3 लोगों के पास पहुंची महिला, कमरें में घुसते ही नोंचने लगे दरिंदे, बारी-बारी किया बलात्कार ♩
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ♩