इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके ) में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकानों समेत 9 आतंकी अड्डों पर हमला किया है। इसमें सौ से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
भारतीय तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान ऑपरेशन सिंदूर के तहत देर रात आधी रात पीओके के मुजफ्फराबाद, बहावलपुर और अन्य इलाकों में एक साथ 9 जगहों भारत की ओर से हमले किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन आतंकी ठिकानों से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी। भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई पर इजरायल की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। इजरायल की ओर से भारत की इस कार्रवाई का सर्मथन किया गया है।
पाक पर भारत की ओर से से किए गए हमले को लेकर इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बोल दिया कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।
पाकिस्तान के इन ठिकानों पर किया गया है हमला
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान सेना भारत की ओर से कोटली, मुरिदके, बहावलपुर, चक अमरू, भिंबर, गुलपुर, सियालकोट और मुजफ्फ़ऱाबाद में दो ठिकानों को निशाना बनाए जाने की पुष्ठि की गई है।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिला अधिकारी कौन हैं?
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ट्रेन के टॉयलेट में मिला गांजे का बड़ा जखीरा, सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई
आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस नेताओं ने की सेना की सराहना
भारत का हवाई हमला, पाकिस्तान में 26 लोगों की मौत, मरने वालों में मसूद अज़हर के रिश्तेदार भी