खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 93 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से टीम इंडिया ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है। टीम इंडिया ने अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मैच में यूएई ने भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 58 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम किया।
भारत ने ये मैच 93 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ये जीत किसी फुल मेंबर टीम द्वारा सबसे अधिक गेंदें शेष रहते टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें बाकी रहते हुए जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। इंग्लैंड ने साल 2024 में ओमान के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 101 गेंदें बाकी रहते हुए जीत दर्ज की थी। इससे पहले भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में 81 गेंद बाकी रहते मैच जीता था।
कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा 16 गेंद पर 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 30 रन का योगदान दिया। शुभमन गिल 9 गेंद पर 20 और सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंद पर 7 रन बनाए। इससे पहले भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4, शिवम दुबे ने 3 और बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Petition Against Sonia Gandhi Dismissed : सोनिया गांधी को राहत, एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग वाली याचिका खारिज
स्विट्ज़रलैंड ने ऐसा क्या कहा कि भारत ने उसे अपनी चुनौतियां याद दिलाई
Realme P3 Lite 5G Price: 13 सितंबर को आ रहा सस्ता 5G फोन, लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा
BAN vs HK T20I Record: बांग्लादेश बनाम हांगकांग, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
Democracy in Kashmir : मुझे श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया , AAP सांसद संजय सिंह का सनसनीखेज आरोप, मचा सियासी बवाल