इंटरनेट डेस्क। में इन दिनों लोगों का तेज गर्मी और लू का कहर झेलना पड़ रहा है। दिन के साथ ही अब रात में भी भीषण गमी से लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश के सात जिले लू की चपेट में रहे। पांच जिलों में तो पारा 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी जयपुर और कोटा में तापमान ने 6 साल का रिकॉर्ड ही ध्वस्त हो गया है।
प्रदेश के इन दोनों जिलों में 6 साल में अप्रैल माह का सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आज 7 जिलों में तेज गर्मी पड़ने का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आज और कल उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू और श्रीगंगानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। चित्तौड़गढ़ में 45.2 और कोटा व टोंक में 45.1 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तामपान रिकॉर्ड हुआ है। हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिले गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ा है। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जयपुर साल 2018 के बाद अप्रैल में इतना तापमान दर्ज हुआ।
कल से लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
मौसक विभाग के अनुसार, कल से प्रदेश में तेज गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। हवाओं की दिशा बदलने और राजस्थान में पश्चिमी हवाओं की जगह उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी।22 अप्रैल तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में वीएचपी का देशव्यापी प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग
अधिक पावर-हिटर के कारण एमआई का सीएसके पर पलड़ा भारी : सुरेश रैना
सरिस्का में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत पर आ रही चुनौतियाँ, वन्यजीवों की गतिविधियों पर पड़ रही नकारात्मक असर
IPL 2025: PBKS vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, 'कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव'