इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से 6 लोगों की मौत पर सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है। वैसे मुआवजे से पहले सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को हटा दिया है। छह मरीजों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है, राज्य सरकार ने तय किया है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
जांच के आदेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने इस हादसे की गहन जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है। समिति घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव मदद और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।
हटाया गया अधिकारियों को
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो आग लगने की घटना के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है, एसएमएस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुराग धाकड़ को उनके पदों से हटा दिया गया है। वहीं, कार्यकारी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
pc-newindianexpress.com
You may also like
बिहार में महागठबंधन के नेता के नाम पर राहुल चुप, तेजस्वी का चेहरा लटका : सुधांशु त्रिवेदी
बिहार के लोग विकास को प्राथमिकता देकर एनडीए की सरकार चुनेंगे : एन. रविकुमार
Scorpio Horoscope: 8 अक्टूबर को वृश्चिक वालों की चमकेगी किस्मत!
बिलासपुर भूस्खलन हादसा: राष्ट्रपति मुर्मू, गृह मंत्री शाह और जेपी नड्डा ने जताया दुख
अंकिता कोंवर बनीं पहली असमिया आयरनमैन ट्रायथलॉन फिनिशर, मिलिंद सोमन ने जताया गर्व