इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर मौसम बदल चुका है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई है। यहां पर मौसम सुहावना हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में बारिश हुई। इससे तापमान कम होने की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर के साथ ही सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश में कल तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कल तक बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादल के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। बारिश के कारण किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं प्रदेश में ठंड का प्रभाव भी बढ़ने लगा है। लोगों को इससे भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। जल्द ही प्रदेश में तेज सर्दी भी बढ़ने की संभावना है। आगामी दिनों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

भगोड़े जाकिर नाइक की बांग्लादेश में नो एंट्री, यूनुस सरकार ने नहीं दी मंजूरी, भारत का दबाव कर गया काम?

बॉयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! नोएडा-गाजियाबाद के 12 प्रोजेक्ट्स होंगे रिस्टॉर्ट, यूपी रेरा का ग्रीन सिग्नल

सिवनीः यूनिटी मार्च का आयोजन 5 नवम्बर को, गूंजेगी एकता की पुकार

अमेरिका में लुइसविले हवाई अड्डे के पास यूपीएस का कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त

सोनाक्षी सिन्हा ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की तारीफों के बांधे पुल, कहा- बॉलीवुड के ये एक चीज जरूर सीखनी चाहिए





