इंटरनेट डेस्क। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश के कारण राजस्थान में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी का कहर नहीं झेलना पड़ रहा है। गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में बारिश देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में अभी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
विभाग की ओर से आज जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया यगा है। वहीं प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 2 से 3 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी आने की संभावना है।
सोमवार से मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मौसम में बदलाव आ सकता है। लोगों को इस दिन से एक बार फिर से गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है। सोमवार और मंगलवार को तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदेश के प्रमुख जिलों में इतना रिकॉर्ड हुआ है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी जयपुर में 34.5 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 34.6 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.6 डिग्री, बाड़मेर में 39.0 डिग्री, जैसलमेर में 41.0 डिग्री, अजमेर में 32.8 डिग्री और अलवर 34.6 डिग्री, तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भारतीय उद्योग जगत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों की निर्णायक कार्रवाई को सराहा
ऑपरेशन सिंदूर : सुनील ग्रोवर से तमन्ना तक, सेलेब्स ने किया 'रियल हीरोज' को सैल्यूट
महाराणा प्रताप की सबसे अच्छी प्रतिमा रिवर फ्रंट पर लगेगी : अखिलेश यादव
दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, 'शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है.', पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल ˠ
नहराना गांव में गली के अंदर बना दी दीवार, बीडीपीओ ने पुलिस बल के साथ जाकर जेसीबी से हटवाई दीवार