इंटरनेट डेस्क। पुराने 90 के दशक में बॉलीवुड ग्लैमर और शोहरत का पर्याय रहीं ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक विवादित बयान दिया है। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने अब बयान दिया कि दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है। दाऊद न कोई आतंकवादी है और न बम ब्लास्ट जैसी किसी भी घटना में उसका नाम कभी नहीं आया है।
बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम को लेकर आगे कहा कि मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने एक साजिश के तहत उसे बदनाम किया है। उन्होंने ये भी बोल दिया कि किसी को गुनहगार होने के लिए आरोप साबित होने चाहिए, प्रचार करने से कोई अपराधी नहीं हो जाता है।
दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों को लेकर ममता कुलकर्णी ने कहा कि दाऊद से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। मैं दाऊद से कभी जीवन में नहीं मिली हूं। ममता कुलकर्णी ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई थी। अब वह बॉलीवुड से दूर हो चुकी हैं।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का गुस्सा, प्रणित मोरे से हुई तीखी बहस

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष

उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को

मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी




