खेल डेस्क। जितेश शर्मा (नाबाद 85) और विराट कोहली (54) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर आरसीबी ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के अन्तिम लीग मुकाबले में लखनऊ को शिकस्त दी। इस जीत से अब आरसीबी को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए।
लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली ने 27 गेंदों में सत्र का आठवां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाए। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपनी इस पारी से उन्होंने आरसीबी की ओर से नौ हजार रन पूरे किए।
आरसीबी के लिए विराट कोहली आईपीएल और चैंपियंस लीग में खेले हैं। वह आरसीबी की ओर से 280 मैचों में औसत से 9030 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
विराट कोहली ने इस मामले में डेविड वार्नर को छोड़ दिया है पीछे
इस पारी के दम पर कोहली आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले कोहली और वार्नर संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। कोहली और वार्नर के नाम आईपीएल में 62 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था। विराट कोहली के अब आईपीएल में 63 अर्धशतक हो गए हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में 46 अर्धशतक लगाकर इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Akash Yadav Expelled From RLJP : अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर कार्रवाई, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से निष्कासित
नाखून चबाने से होती है ये लाइलाज बीमारी, हो जाएं अलर्ट!
अंधविश्वास: यहां पतियों के जूते से महिलाओं को पिलाया जाता है पानी, मंदिर में किया जाता है ये काम
'पहलगाम आतंकी हमले में आपका हाथ है...' जयपुर में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला, फर्जी अधिकारी बनकर युवक से लूटे लाखों रूपए
तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक मामले में अनुष्का की इंट्री, पटना सिविल कोर्ट सुनवाई आज