इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों हो रही बारिश के कारण कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। हालांकि राजधानी जयपुर सहित रविवार को कई जिलों में लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा है। जयपुर में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के बहुत से जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल से हो सकती है तेज बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, कल से प्रदेश के कई संभागों में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। दो दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 जुलाई तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज बरसात हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में मौसम साफ रहने से तापमान भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हुआ है। रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 34.2 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 33.7 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.4 डिग्री, अजमेर में 32.8 डिग्री, अलवर 37,0 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 37.2 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री,चूरू में 37.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:zeenews.india
You may also like
कोलकाता केस : 11 दिन बाद खुला लॉ कॉलेज, पुलिस निगरानी के बीच छात्रों को मिला प्रवेश
दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 लोगों को किया डिपोर्ट
यूपी : फीस माफ होने के साथ शुरू हुई पंखुड़ी की पढ़ाई, बोली-थैंक्यू महाराज जी
मांग बढ़ने से भारत का सीमेंट उद्योग वित्त वर्ष 2026 में अधिक लाभ कमा सकता है : रिपोर्ट
बारिश का मौसम बना काल! टोंक में नदी में नहाते समय डूबा युवक, जानिए राजस्थान में कितना पहुंचा डूबकर हुई मौतों का आंकड़ा ?