Regional
Next Story
Newszop

Pratapgarh Uttrapradesh गिरोह एटीएम बूथ में डेबिट कार्ड बदलकर ठगी कर रहा

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   शहर के एटीएम बूथ के अंदर डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस की एक टीम ने सभी मामलों की विस्तृत जांच की तो सामने आया कि हरियाणा का रेवाड़ी गिरोह इस प्रकार की वारदात को अंजाम दे रहा है. बीते आठ महीने में गौतमबुद्ध नगर में इस प्रकार की ठगी के 24 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले नोएडा जोन में सामने आए.

मामले की जांच में जुटे नोएडा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी से गिरोह के सदस्य बस समेत अन्य साधनों से नोएडा आते हैं और कहीं एक स्थान पर एकत्र होते हैं. इसके बाद गिरोह के सदस्य अलग-अलग स्थानों पर वारदात के लिए तीन लोगों का समूह बनाकर निकल जाते हैं.

रेकी कर पहले गिरोह के सदस्य यह पता करते हैं कि किस एटीएम बूथ का कैमरा और मशीन खराब है. कहां पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती नहीं है. जैसे ही कोई व्यक्ति बूथ के अंदर जाता है. गिरोह के सदस्य मदद के बहाने पलक झपकते ही उसका कार्ड बदल देते हैं. आरोपी अपने पास 20 से 30 एटीएम कार्ड रखते हैं.

जिस बैंक का कार्ड एटीएम बूथ के अंदर घुसे व्यक्ति के पास होता है, वह उसी कार्ड आरोपी निकाल लेते हैं. जब तक पीड़ित किसी दूसरी जगह पर रुपये निकालने जाता है, तब तक आरोपी उसके खाते से रकम निकाल चुके होते हैं. जब पीड़ित के मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आता है, तब उसे ठगी की जानकारी होती है. जब तक कार्ड को ब्लॉक कराया जाता है, तब तक खाते से सारी रकम निकल चुकी होती है.

ऐसे करते थे ठगी पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य महीने की एक से 10 तारीख के बीच उस एटीएम के पास खड़े होते हैं, जिस पर कैमरे नहीं लगे होते. इसके बाद जैसे ही पीड़ित रुपये निकालने आते हैं, उनके साथ ही एटीएम बूथ में घुस जाते हैं. पीड़ित के अंदर जाने के बाद दूसरा आरोपी घुसता और पिन देख लेता है. रुपये निकालने में देरी होने पर पीड़ित से जल्द रुपये निकालने को बोलते हैं. इसी दौरान मौका पाकर कार्ड बदलकर दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते हैं. शहर की कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों की सैलरी एक से 10 तारीख के बीच ही आती है.

मदद के बहाने बूथ के अंदर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले रेवाड़ी गिरोह के बदमाशों के बारे में जानकारी मिली है. जल्द ही गिरोह को दबोच लिया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित है. -मनीष कुमार मिश्र, एडिशनल डीसीपी

घर पहुंचने पर धोखाधड़ी का पता चला

बरौला निवासी एक महिला घर के पास स्थित एटीएम बूथ से रुपये निकालने गई थी. मशीन खराब थी तो रुपये नहीं निकले. इसी दौरान दो युवक अंदर आए और उन्होंने बातों में उलझाकर महिला का कार्ड बदल दिया. एक युवक ने चुपके से एटीएम कार्ड का पिन भी देख लिया. जब महिला घर पहुंची तो पता चला कि उसका कार्ड बदल गया है और खाते से 22 हजार रुपये निकल गए हैं.

खाते से 75 हजार रुपये निकाले छिजारसी कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय रानी बीते माह चोटपुर कॉलोनी के एटीएम बूथ से रुपये निकालने गई थीं. मशीन मे खराबी के कारण रुपये नहीं निकल रहे थे. इसी दौरान एक युवक मदद के बहाने अंदर आया और उसने पलक झपकते ही कार्ड बदल लिया. कुछ ही देर बाद रानी के खाते से 75 हजार रुपये निकल गए. मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आने पर उनको धोखाधड़ी की जानकारी हुई.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now